बाहुबली’ वाले प्रभास की नई पिक्चर ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर के आते ही #RadheShyamTrailer सोशल मीडिया पर टॉप पे ट्रेंड करने लगा. कैसा है इस रोमांटिक साइंस फिक्शन फ़िल्म का ट्रेलर, इस पर आगे बात करेंगे.
#भविष्य बांचने वाले की कहानी
फ़िल्म की कहानी सेवंटीज़ में बेस्ड है. कहानी का मुख्य पात्र है विक्रम आदित्य. इसे समय से आगे का दिखता है. विक्रम आदित्य वो आदमी है, जिसने भारत में इमरजेंसी लगेगी ये सालों पहले ही बता दिया था. लोग उसे पामिस्ट्री का आइंस्टाइन कहते हैं. और जॉन लेनन जैसे स्टार विक्रम का ऑटोग्राफ लेते हैं. दुनिया भर के बड़े-बड़े नेता आदित्य से मिलने की तमन्ना रखते हैं. विक्रम आदित्य के इन्हीं मुरीदों में से एक है प्रेरणा. पेशे से डॉक्टर है. विक्रम को पसंद करती है. लेकिन जीवन से लेकर मृत्यु तक सब देख लेने वाला विक्रम उसे पहले ही बता देता है कि उसकी किस्मत में प्यार नहीं है. बावजूद इसके जब दोनों को प्यार हो जाता है तो तूफ़ान, भूचाल आने लगता है. ट्रेलर आपको इस सवाल के साथ छोड़ जाता है जो विक्रम पूछता है
क्या प्यार किस्मत को हरा सकता है?

# कैसा है ट्रेलर?
‘राधे श्याम’ में 70 के दशक के यूरोप को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखे सीन्स में सिनेमैटोग्राफी अच्छी तो दिखती है लेकिन ज़्यादातर सीन VFX और ग्रीन स्क्रीन वाले लग रहे हैं. ट्रेलर में दिखे सीन्स से फ़िल्म का कलर टोन डिज़्नी फ़िल्मों की याद दिलाता है. वहीं फ़िल्म में एक जहाज डूबने वाला सीन है, जो डायरेक्ट ‘टाइटैनिक’ की मेमरी ताज़ा कर देता है. ट्रेलर में प्रभास रोमांस करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में विक्रम और प्रेरणा की लव स्टोरी पर ही फोकस रखा गया है. टीज़र में प्रभास यानी विक्रम आदित्य की हाई लेवल ज्योतिषी क्षमताओं को दिखाया गया था. यानी मेकर्स भी ऑडियंस को कंफ्यूज़ रखना चाहते हैं. टीज़र-ट्रेलर देखकर तो मालूम होता है फ़िल्म एस्ट्रोलॉजी और साइंस के बीच के कॉन्फ्लिक्ट को दिखलाएगी.
# कब आएगी?
‘राधे श्याम’ की रिलीज़ डेट कई बार कोविड के कारणों से आगे-पीछे होती रही है. बीच में खबरें आई थीं कि फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ हो सकती है. मगर फिर कोई अड़चन आ गई. फिल्म की रिलीज़ डेट 14 जनवरी लॉक हुई. यानी की फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज़ होगी.

#कितनी भाषाओं में आएगी?
अब धीरे-धीरे रीजनल और मेनस्ट्रीम सिनेमा की दीवार टूट रही है. ओटीटी और ‘बाहुबली’-‘KGF’ जैसी फिल्मों की बदौलत अब साउथ के स्टार्स ऑल ओवर द इंडिया फेमस हो गए हैं. जिसमें से प्रभास तो अव्वल नंबर पर ही हैं. इसलिए प्रभास की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए ‘राधे श्याम’ के मेकर्स इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम जैसी चार भाषाओं में रिलीज़ कर रहे हैं.
वीडियो: बेंगलुरु में हिंदूवादी संगठन ने रद्द कराया मुनव्वर फारूकी का शो, पुलिस की हुई आलोचना!