ये वीर वाणी हाल ही में रिलीज़ हुए ‘पृथ्वीराज’ के टीज़र के अंत में सुनाई पड़ती है. पृथ्वीराज. सम्राट पृथ्वीराज चौहान. जिनके शौर्य और वीरता की गाथाओं से ना सिर्फ हमारी इतिहास की पुस्तकें भरी हुई हैं, बल्कि सिने माध्यम से भी कई बार पृथ्वीराज चौहान की वीरता को पर्दे पर उतारा जा चुका है. जिनमें से सबसे लोकप्रिय रहा था 2006 में स्टार पल्स पर टेलीकास्ट हुआ शो, ‘धरती का वीरयोद्धा, पृथ्वीराज चौहान’. इस शो में आज के जानेमाने टीवी एक्टर रजत टोकस ने बाल पृथ्वीराज की भूमिका निभाई थी.
अब पृथ्वीराज चौहान की शौर्यगाथा बड़े पर्दे पर आने जा रही है. ‘पृथ्वीराज’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. कैसा है टीज़र और फ़िल्म से जुड़ी क्या है महत्वपूर्ण बातें, ये हम आपको आगे बतलाएंगे.
कुल एक मिनट 22 सेकंड के टीज़र में जितने दृश्य दिखते हैं, उस हिसाब से नि:संदेह कहा जा सकता है कि फ़िल्म की प्रोडक्शन क्वालिटी उच्चकोटि की है. टीज़र में संचित-अंचित द्वारा बनाया गया बैकग्राउंड स्कोर भी फ़िल्म की थीम के हिसाब से सटीक लग रहा है. इस वक़्त इंटरनेट पर हर जगह टीज़र को शेयर किया जा रहा है. फ़िल्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अक्षय भी शायद यही उम्मीद कर रहे थे. टीज़र रिलीज़ करते हुए अक्षय ने मीडिया से बातचीत में कहा था,
“पृथ्वीराज के टीज़र में आप फ़िल्म की आत्मा देख सकते हैं. महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान का शौर्य देख सकते हैं, जिन्हें डर क्या होता है ये नहीं पता था. उनके शौर्य और उनके जीवन को ये हमारा छोटा सा ट्रिब्यूट है. जितना मैं उनके बारे में पढ़ता गया, उतना उनकी छवि के प्रति मुग्ध होता गया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन की एक-एक सांस एक-एक क्षण को अपने देश और अपने सिद्धांतों के लिए जिया.
वो महान थे. हमारे देश के सबसे बहादुर योद्धा और सबसे सशक्त राजा थे. हम उम्मीद करते हैं दुनियाभर के हिंदुस्तानियों को हमारा पृथ्वीराज चौहान को दिया ये ट्रिब्यूट पसंद आएगा. हमने फ़िल्म में कोशिश की है कि उनकी कहानी को एकदम ऑथेंटिक तरीके से उतार पाएं. ये फ़िल्म उनकी वीरता के नाम है.”
अक्षय कुमार एज़ पृथ्वीराज. (यशराज फिल्म्स)
#टीवी के ‘चाणक्य’ बना रहे हैं ‘पृथ्वीराज’
‘पृथ्वीराज’ यशराज फ़िल्म के बैनर तले बनी है. फ़िल्म को डायरेक्ट किया है चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने. चंद्रप्रकाश हिस्टोरिकल फिगर्स को पहले भी परदे पर उतार चुके हैं. 1991 में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले बेहद लोकप्रिय ‘चाणक्य’ शो को डायरेक्ट करने वाले भी चंद्रप्रकाश द्विवेदी ही थे. इस सीरियल में द्विवेदी ने चाणक्य की मुख्य भूमिका भी खुद ही अदा की थी. फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में भी चंद्रप्रकाश द्विवेदी दोहरी कमान संभाले हैं. फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ स्क्रीन प्ले भी द्विवेदी ने ही लिखा है. फ़िल्म की कहानी चंदबरदाई की किताब ‘पृथ्वीराज रासो’ पर बेस्ड है. फ़िल्म में आपको शंकर-एहसान-लॉय का संगीत सुनने को मिलेगा.
#धोखेबाज़ जयचंद के रोल के लिए एकदम सटीक कास्टिंग
पृथ्वीराज चौहान की मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार नज़र आएंगे. ये पहली बार है जब अक्षय किसी राजा का किरदार निभाने जा रहे हैं. ‘पृथ्वीराज’ में संयोगिता का किरदार निभा रहीं मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर इस फ़िल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. फ़िल्म में सोनू सूद चंदबरदाई के रोल में नज़र आएंगे. इस एपिक के मेन विलन यानी मुहम्मद गौरी का किरदार निभा रहे हैं मानव विज. टीज़र में संजय दत्त भी दिखते हैं, जो काका कान्हा की भूमिका अदा कर रहे हैं. इनके अलावा आशुतोष राणा फ़िल्म में जयचंद के किरदार में हैं. फ़िल्म में साक्षी तंवर और ललित तिवारी जैसे मंझे हुए एक्टर्स भी शामिल हैं.
मानुषी छिल्लर.
#कब और कहां आएंगे चौहान?
‘पृथ्वीराज’ अगले साल यानी 21 जनवरी 2022 को थिएटर में रिलीज़ होगी. खैर अभी तो टीज़र आया है. ट्रेलर आने के बाद थोड़ा और साफ़ हो जाएगा कि सिनेमाघर में हमें क्या विटनेस करने को मिलेगा.
वीडियो:नेटफ्लिक्स की सबसे महंगी फिल्म ‘रेड नोटिस’ घाटे का सौदा साबित हुई या फायदे का?
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें