भूल सुधार : इस ख़बर में पहले उन सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन नहीं थे, जिन्होंने दिखाया था कि पीएम मोदी किसे देखकर हाथ हिला रहे थे. फैक्चुअली करेक्ट जानकारी आप तक पहुंचे इसलिए हमने बाद में उन यूजर्स के ट्वीट्स भी शामिल किए हैं. जबकि यह बात कल के हमारे शो सोशललिस्ट में शामिल थी, जिसे आप यहां देख सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार 28 दिसंबर को कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया, कानपुर IIT के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया, बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्धाटन किया और नए नवेले कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) में सफर भी किया. ये सब तो ठीक था, लेकिन इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर में ऐसा कुछ नजर आया जो लोग समझ नहीं पाए. फोटो जब लोगों ने ट्विटर पर देखी तो मजे लेने के लिए कतार में लग गए. उन सब पर जाने से पहले वो फोटो देखिए जिसे खुद पीएम मोदी के अकाउंट से शेयर किया गया है.
On board the state of the art Kanpur metro. Heading to the programme where key development works will be launched. pic.twitter.com/vnlVGPqTAm
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2021
‘खाली स्टेशन से किसको हाथ दिखा रहे हो’
फोटो में पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मेट्रो से बाहर किसी का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. लेकिन किसका, कोई दिख तो रहा नहीं. ट्विटर पर लोगों का सवाल भी यही है कि दोनों नेता तेज मेट्रो से बाहर आखिर किसका अभिवादन कर रहे हैं. उन्होंने मेट्रो की ऊंचाई, दूरी और रफ्तार के साथ कई और लॉजिक के साथ तर्क देते हुए पूछा कि आखिर चलती मेट्रो में उन्हें कौन देख सकता था. प्राशु राजस्थानी नाम के एक यूजर ने लिखा,
अबे खाली स्टेशन से किसको हाथ वेव कर रहे हो भाई. वैसे भी मेट्रो से बाहर से अंदर वाले दिखते ही नहीं है. स्पीड इतनी तेज.
Abey khaali station se kisko haath wave krre ho bhai.. Waise bhi metro se bahar se andar wale dikhte hi nhi h..ek to speed itni tej.. — Prashu राजस्थानी (@PrashuSpeaks) December 28, 2021
मुकेश नाम के एक अन्य यूजर ने कहा,
एलिवेटेड ट्रेन ट्रैक पर किसको हैंड वेव कर रहे हो सर जी? इतनी दूर से कुछ नहीं दिखता है.
Yes elevated train tracks pe kisko hands wave kaar rahe ho Sirji ? Etni door se kuch nahi dikta hai
— Mukesh (@mikejava85) December 28, 2021
अस्विन ब्राइट नाम के एक यूजर ने वो तस्वीर अपलोड की जिसमें पीएम मोदी और सीएम योगी मकानों की तरफ हाथ हिला रहे हैं. इसके कैप्शन में यूजर ने तमिल में जो लिखा उसका मतलब था,
बगल में बैठे (हरदीप) सिंह के दिमाग की आवाज कह रही है, यहां बाय करने के लिए कौन दिख रहा है?
பக்கத்தில இருக்கிற சிங் mind voice be like இவனுங்க யாருக்கு tata காட்டுறாங்க ! pic.twitter.com/WREMvtyihn — Aswin Bright (@aswin_bright02) December 28, 2021
आदिल ने पीएम की फोटो पर मीम बना डाला,
pic.twitter.com/hxV4MwN5vB — αdil (@ixadilx) December 28, 2021
वहीं श्वेता श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने अलग ही मौज ले ली. लिखा,
हां मोदी जी बस वहीं खड़ी थी मैं.
Haan Modi ji bas wahi khadi thi main — श्वेता श्रीवास्तव (@BahadurBabi) December 28, 2021
कानपुर की बात हो और पुड़िया का जिक्र ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है. मधुर नाम के इस यूजर को तो ये बर्दाश्त नहीं था. इसलिए उन्होंने इस फोटो के जवाब में ये रिएक्शन ट्वीट किया है,
… pic.twitter.com/T3VPo1Qpj5 — madhur (@PUNjipati) December 28, 2021
नवीद ने इस फोटो में कुछ ज्ञानवर्धक खोज निकाला. खटपट की अटकलें लगाने वालों का मज़ाक उड़ाते हुए लिखा.
गौर से देखिए… मोदी जी और योगी जी एक दूसरे की तरफ नहीं देख रहे हैं. वे एक दूसरे से नज़र नहीं मिला पा रहे हैं. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और भाजपा में आपसी मतभेद हैं. इस बात का सीधा संकेत है कि भाजपा चुनाव हार रही है.
गौर से देखिए… मोदी जी और योगी जी एक दूसरे की तरफ नही देख रहे हैं वो एक दूसरे से नज़र नही मिला पा रहे हैं, ये इस बात की ओर ईशारा करता है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नही है और भाजपा में आपसी मतभेद है, इस बात का सीधा संकेत है कि भाजपा चुनाव हार रही है: @abhisar_sharma — Naweed (@Spoof_Junkey) December 28, 2021
एक अन्य ट्विटर खिलाड़ी ने पीएम मोदी से जुड़े ऐसे ही पुराने वाकयों का हवाला देते हुए लिखा,
खाली जगह पर हाथ लहराने का वही पुराना पोज. ऐसा लगता है कि वो उम्मीद कर रहे थे कि लोग मेट्रो के खंभों पर चढ़कर उनको भी बाय करें.
Same old nonsense pose of waving at nobody… Looks like he is expecting people to climb the metro pillar to wave back at him… — Outcha (@Outcha_Outcha) December 28, 2021
हालांकि, एक यूजर ने दूसरे एंगल से ली गई तस्वीर को भी शेयर किया और वो दिखाया जो पीएम की शेयर की हुई तस्वीर में लोग नहीं देख पाए थे दिखाया कि आखिर पीएम मेट्रो से किसका अभिवादन कर रहे थें. राजीव नाम के यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,
उनके लिए जो पूछ रहे थे कि किसको हाथ हिला रहे हैं?
For those ,,who asking ,,, Kisko hath hila rahe hai ? 👋👋😁😁 pic.twitter.com/P3WQqg0yz6 — राjeev🇮🇳 (@RajeevTiwariIND) December 28, 2021
नीरज नाम के यूजर ने उन लोगों की तस्वीरें ज़ूम कर दिखाईं जो पीएम को देखकर हाथ हिला रहे थे.
Look it closely as people also waving their hands to see Modi ji pic.twitter.com/IUk9rrmc8P
— NEERAJ SINGH (@NEERAJSINGH8080) December 28, 2021
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ की ट्वीट की गई तस्वीर में भी छतों पर खड़े लोग नज़र आते हैं.
‘कानपुर मेट्रो’ #विकास_की_मेट्रो pic.twitter.com/GF9k2HNnp0
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 28, 2021
सोशल मीडिया को पहले भी हवा में हाथ हिलाते दिखे हैं मोदी
ये पहला मौका नहीं था जब सोशल मीडिया को पीएम मोदी अभिवादन स्टाइल में हाथ हिलाते दिखे. यूजर्स ने ऐसे पुराने वाकयों का भी जिक्र किया है.
#Kashmir under Curfew, People caged not sure to whom modi is waiving in the middle of Dal Lake. https://t.co/DITg6yJDtT — Geer Abdul Wahid (@AWGeer) February 3, 2019
Image description: Modi walking in an empty tunnel waving at his best friend, the camera pic.twitter.com/4zAf9qPkL8 — anna ️♀️ (@annaverbee) October 4, 2020
साल 2019 में पीएम मोदी श्रीनगर की डल झील पहुंचे थे. उस वक्त यूजर्स ने दावा किया था कि खाली झील में वे हाथ हिला रहे थे. अगैन, पता नहीं किसे देखकर. तब उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी. ऐसा ही एक और मौका अक्टूबर 2020 में आया था. तब लोग कहने लगे कि पीएम मोदी खाली दिख रही अटल टनल में हाथ उठाकर हाय-बाय कर रहे थे.
वीडियो- कांग्रेस पार्टी के 137वें स्थापना दिवस पर पार्टी का झंडा अचानक गिर गया