आए दिन ट्विटर पर कुछ न कुछ होता रहता है. 16 अप्रैल को एक वीडियो वायरल हुआ. कई लोग इसे ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है. और लोगों को बच्चों से सीखने की सलाह दी.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहा वीडियो एक मिनट का है. इसमें कुछ बच्चे हैं जो अपने हाथों में किताबें पकड़े हुए हैं. और खेल के माध्यम से बता रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कैसे कोरोना वायरस को एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलने से रोका जा सकता है.
जमीन पर ईंटें रखी हुई हैं. एक बच्चा कहता है, मान लो ये सारे इंसान हैं. और एक आदमी में कोरोना है. मान लो ये पहला आदमी है, दूसरा तीसरा, चौथा.. को कैसे बीमार करता है तुम खुद देखो. इसके बाद बच्चा एक ईंट गिरा देता है और उस ईंट की वजह से सारे ईंट गिर जाते हैं. एक भी ईंट नहीं बचता है. सभी ईटों के गिरने के बाद बच्चा अपने साथियों से पूछता है कि समझ में आया कि कोरोना कैसे फैलता है?
बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है। pic.twitter.com/n13Z92zi2W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
बाकी बच्चे हां में जवाब देते हैं. उसके बाद एक बच्चा पूछता है कि इस बीमारी से कैसे बच सकते हैं. लड़का उसी प्रोसेस को फिर से दोहराता है. और बीच से एक ईंट को निकाल कर दूर खड़ा कर देता है. बाहर निकाले गए ईंट को छोड़कर बाकी ईंट गिर जाते हैं.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे बड़ा हथियार बताया जा रहा है. इसलिए दुनियाभर की सरकारें आर्थिक नुकसान झेलते हुए भी अपने यहां लॉकडाउन कर रही हैं. लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रही है. इसलिए कोरोना को हराने के लिए आप भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करिए.
श्मशान घाट के पास ये क्या चुनकर खा रहे हैं प्रवासी मज़दूर!