“Bone #BreakingNews इलाक़े में आतंक का पर्याय बनने की अंधी दौड़ में कुछ #ख़ाली_कारतूस पहुंचे थाने होते हुए काल-कोठरी. एक लड़के की बेदर्द पिटाई कर चलाया था इंटरनेट पर अपने बांकपन का चलचित्र. अब खुद ही मांग रहे हैं रहम की भीख. पुलिस ऐसा कुछ देगी, लगता नहीं है. #MercyMe”
Bone #BreakingNews
इलाक़े में आतंक का पर्याय बनने की अंधी दौड़ में कुछ #ख़ाली_कारतूस पहुँचे थाने होते हुए काल-कोठरी।
एक लड़के की बेदर्द पिटाई कर चलाया था इंटर्नेट पर अपने बाँकपन का चलचित्र।
अब खुद ही माँग रहे हैं रहम की भीख।
पुलिस ऐसा कुछ देगी, लगता नहीं है। 😅#MercyMe pic.twitter.com/AiYt80xlHz
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 11, 2021
ये ट्वीट है फरीदाबाद पुलिस का. 11 जून का ट्वीट. ट्वीट पढ़ लिया. अब कहानी बताते हैं.
अधिकतर शहरों की पुलिस अब सोशल मीडिया पर मौजूद है. ऐसे में तमाम शहरों, जिलों की पुलिस के ट्विटर अकाउंट सामने आते रहते हैं, जो घटनाओं की जानकारी काफी रोचक अंदाज में देते हैं. ऐसा ही ट्विटर अकाउंट है फरीदाबाद पुलिस का.
मसलन, 11-12 जून की दरमियानी रात फरीदाबाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसकी जानकारी ट्विटर पर यूं दी –
“बीती रात पुलिस ने हज़ारों गाड़ियों का बोनट खोला. डिक्की में ताक-झांक की. पांडुलिपि सरीखी काग़ज़ों का सूक्ष्म अध्ययन किया. प्रबुद्ध लोगों ने बेवजह रोकने के लिए हज़ार लानतें भेजीं. बदमाशों ने कोसा कि सरकारी नौकरी है, इतना सेंटी क्यों हो रहे हो? जो धरे गए #SeedhaAndarJaaoRaja”
बीती रात पुलिस ने हज़ारों गाड़ियों का बोनट खोला। डिक्की में ताक-झांक की। पांडुलिपि सरीखी काग़ज़ों का सूक्ष्म अध्ययन किया।
प्रबुद्ध लोगों ने बेवजह रोकने के लिए हज़ार लानतें भेजी।
बदमाशों ने कोसा कि सरकारी नौकरी है, इतना सेंटी क्यों हो रहे हो?
जो धरे गए #SeedhaAndarJaaoRaja pic.twitter.com/639rtKaPL0
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 12, 2021
एक पिस्तौलची धरा गया तो पुलिस ने कुछ इस तरह सूचित किया –
“सरूरपुर का दीपू. पुलिस को पिस्तौल से लटका मिला. अति-प्रेम से पूछने पर फूटा कि छह महीने पहले एक शादी में एटा, यूपी गया था. बस-स्टैंड से पिस्तौल ख़रीद लाया. गामा पहलवान बनने की ऑर्गैनिक पद्धति. वैसे जब भी कोई #IllegalWeapon से चिपका मिलता है तो यही राग अलापता है. #चल_झूठे”
सरूरपुर का दीपू। पुलिस को पिस्तौल से लटका मिला।
अति-प्रेम से पूछने पर फूटा कि छह महीने पहले एक शादी में एटा, यूपी गया था। बस-स्टैंड से पिस्तौल ख़रीद लाया। गामा पहलवान बनने की ऑर्गैनिक पद्धति। 😊
वैसे जब भी कोई #IllegalWeapon से चिपका मिलता है तो यही राग अलापता है। #चल_झूठे pic.twitter.com/H3A3dD7bpv
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 11, 2021
एक युवक को नशे के आरोप में पकड़ा गया. फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट किया –
“सूचना युग के #हर्षवर्धन. समकालीन नाम: रिंकु. माता: फूलन देवी. पसंदीदा पेय: गांजा, सुलफ़ा, चरस. छद्म वेश: प्लंबर. जीविका: चोरी. बीवी: छोड़ कर चली गई (जाना ही था). छापामार लड़ाई में अर्जित लैपटॉप: राजकोष में. चित्र: अभेद्य सुरक्षा घेरे में सरकारी आतिथ्य का आनंद लूटते हुए.”
सूचना युग के #हर्षवर्धन। समकालीन नाम: रिंकु। माता: फूलन देवी 🙏 पसंदीदा पेय: गाँजा, सुलफ़ा, चरस। छद्म वेश: प्लंबर। जीविका: चोरी। बीवी: छोड़ कर चली गई (जाना ही था)। छापामार लड़ाई में अर्जित लैप्टॉप: राजकोष में।
चित्र: अभेद्य सुरक्षा घेरे में सरकारी आतिथ्य का आनंद लूटते हुए। pic.twitter.com/hI1tJmHRvb
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 10, 2021
एक ये ट्वीट पढ़िए –
#WomenFromHardoiManFromHyderabad गृह-त्याग के आधुनिक दृष्टांत। दो साल से एक भड़की पत्नी चम्पत थी और दो महीने से एक फटेहाल पति नौ-दो ग्यारह। हमेशा की तरह करे कोई, भरे पुलिस। मारे-मारे फिरे तो बच्चों की माँ हरदोई मिली और पत्नी का पति हैदराबाद। देखते हैं कितने दिन टिकते हैं।😁🏡 pic.twitter.com/AyN0N9yHmB
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 9, 2021
गोलू बिग बॉस की फील ले रहा था, फरीदाबाद पुलिस ने धर लिया –
ये हैं गोलू। बिग बॉस की फ़ील लेने के लिए पहले इसने सुपरमैन छाप वाला लत्ता ओढ़ लिया। फिर कहीं से देसी कट्टा ख़रीद लाया। इसकी चढ़ती कला को देखते हुए पुलिस ने इसे अपने घेरे में ले लिया है। जेल के सुरक्षित माहौल में उम्मीद है ये उम्दा फ़ील करेगा। #NaadanParindeGharAaJa pic.twitter.com/qDjBH8s9oc
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 9, 2021
गृह-शांति का काम भी पुलिस कर रही है.
जब पत्नी रूठ कर घर छोड़ जाए तब भी पुलिस। तीन पुलिसकर्मी पूरे तीन घंटे लगे तब जाकर देवी प्रकट हुई। #KoiToRukJaao pic.twitter.com/9f8IZc66uC
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 2, 2021
मोबाइल फोन छीनने वाले को पकड़ने पर फरीदाबाद पुलिस ने ये ट्वीट किया –
रामदास का बेटा अर्जुन। महाभारत वाले का ध्यान मछली की आँख पर होता था, इसका राह चलते के मोबाइल फ़ोन पर। झपटमारी में उस्ताद। वारदात में इस्तेमाल मोटर साइकल के साथ #पुलिस की गिरफ़्त में। जेल में हिसाब लगाएगा कि ख़रीदना सस्ता था कि छीनना? #JhapatmaarArjun pic.twitter.com/JYURQ6sNJr
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) May 28, 2021
यूज़र्स भी फरीदाबादी पुलिस के इस अंदाज पर वारे जा रहे हैं. कमेंट्स पढ़िए..
इस पेज का हैंड्लर ज़रूर कोई IAS aspirant है जो गलती से हवलदार सलेक्ट हो गया है..अब इसने आफ़त मचा रखी है
— Ch Surjinder (@surjender007) June 12, 2021
इसका हैंडलर कोई witty female officer है, बुद्धिमत्ता और परिहास के साथ mission & message को convey करना सबके बस की बात कहां। शब्दों का चयन इसी ओर इन्कित करता है, salute
— BBisht (@bishwadeepbisht) June 12, 2021
लिखने वाले जो भी हो तुरन्त प्रोमोशन दिया जाए यूपी में आपकी बहुत जरूरत है 😆🙏
— Ashish Sky 🇮🇳 (@SkyAashu) June 11, 2021
पुलिस को पिस्तौल लटका मिला!
👍👍
आपकी विद्वता पूर्ण लेख को 2 बार पढ़ते हैं तब पूरा क्लियर होता है— Dr Avinash Tiwari (@AvinashMeja115) June 11, 2021
फरीदाबाद पुलिस के tweets देखकर बाकी memers की हालत … 😂 pic.twitter.com/XlsOI37Umo
— ⒶⒶⓀⒶⓈⒽ🇮🇳 (@lndian_PoIitics) June 11, 2021
हम कोशिश कर रहे हैं कि उस व्यक्ति से भी संपर्क हो सके, जो फरीदाबाद पुलिस का ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रहा है. संपर्क होते ही आपकी भी मुलाकात कराते हैं. फिलहाल इसे लेकर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर की भी तारीफ हो रही है. IPS ओम प्रकाश सिंह. वे 1997 बैच के अधिकारी हैं. फिलहाल फरीदाबाद में कमिश्नर हैं. पुलिसिया प्रणाली को लोगों से इस तरह कनेक्ट कराने को लेकर उनकी तारीफ हो रही है. ओपी सिंह ख़ुद भी लिखने-पढ़ने के शौकीन व्यक्ति हैं. तीन किताबें लिख चुके हैं. वे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीजा लगते हैं.
PUBG की वापसी पर दो पालों में क्यों भिड़ गए लोग?