1964 में एक फिल्म आई थी. नाम था ‘वो कौन थी’. इसमें हीरो थे मनोज कुमार और हीरोइन थीं साधना. इस फिल्म का एक गाना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का आईकॉनिक गाना है. ये हमारे दादा-दादियों को भी पसंद होगा, हमारे पापा-मम्मियों को भी पसंद होगा और हम सब भी इस गाने के फैन हैं. और शायद हमारे बच्चे भी इसके फैन होंगे. इस गाने के बोल जितने खूबसूरत हैं, उससे कहीं ज्यादा लता मंगेशकर की सुरीली आवाज, जो इस गाने को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है. ये गाना है:
‘लगा जा गले कि फिर ये हसीं रात हो ना हो शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो ना हो’
इस गाने को लता मंगेशकर के सबसे अच्छे गानों में से एक माना जाता है. लोग ऐसा भी कहते हैं कि इसे कॉपी करना बहुत मुश्किल है.
लेकिन पाकिस्तान के एक ब्लॉगर नासिर खान ने दावा किया है कि वो इस गाने को लता जी से बेहतर गा सकते हैं. उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें वो लता जी को ओपन चैलेंज दे रहे हैं. लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस वीडियो पर कमेंट करें. ताकि उनकी आवाज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके.
और इस अपील के बाद नासिर भाई ने जो रायता फैलाया है. उसे समेटना मुश्किल है.
ऐसा माना जाता है कि पाकिस्तान के गायक सुरीला गाते हैं. लेकिन नासिर भाई ने कहर ढा दिया है.
वीडियो देखकर माथा पीट लोगे :
ये भी पढ़ें:
वो चार भयानक रेप केस, जिन्होंने कानून को बदल डाला
हिंदू ग्रंथ की कमियां निकालने वाला हर इंसान मुसलमान नहीं होता
मोदी पुराने हो गए, अब बीजेपी का चेहरा योगी हैं
कुरआन की ही मानकर क्यों न उसकी कुछ बातों को बेहतरी के लिए बदल दें?