एक बार एक पेज थ्री पार्टी में एक मशहूर मनोवैज्ञानिक ढेर लोगों से घिरा था. एक आदमी उसके पास आया और बोला मैंने आपके बारे में बहुत सुना है. ये भी सुना है कि आप केवल एक सवाल से लोगों की आई. क्यू. जान लेते हैं. इसमें कितनी सच्चाई है? आप मुझसे सवाल पूछें और प्लीज़ मेरा आई. क्यू. बताएं?
तो मनोवैज्ञानिक ने पूछा – ये बताइए कि वास्कोडिगामा ने तीन समुद्री यात्राएं की थीं, तो वो कौन सी यात्रा के बाद मरा?
आदमी ने जवाब दिया – देखिए इतिहास में मेरी रूचि नहीं है, आप प्लीज़ कोई और सवाल पूछें.
मनोवैज्ञानिक बोला – जी नहीं मेरा टेस्ट हो गया, मुझे कोई और सवाल पूछने की जरूरत नहीं.
अब इस ऊपर के चुटकुले को ऐतिहासिक रूप से जांचने का प्रयास न करें, और हो सकता है कि वास्कोडिगामा ने दो या चार यात्राएं की हों. लेकिन यदि पूछने वाला बोल रहा है कि वास्कोडिगामा ने तीन यात्राएं करीं तो निश्चित है कि वो तीसरी ही यात्रा के बाद मरा होगा. इसके लिए इतिहास जानने की जरूरत नहीं.
लेकिन हम ये चुटकुला आपको क्यूं सुना रहे हैं? इसलिए कि नीचे वाले व्हाट्सएप मेसेज का सच जानने के लिए हमें ढेरों मेल, फेसबुक मैसेज और कॉल्स आ चुके हैं. और यकीन कीजिए इसका उत्तर कि ये मैसेज सच है या फ़ेक, इसी मैसेज में छुपा है. पहले आप ये कई सालों से व्हाट्सएप में वायरल मैसेज पढ़िए.
आपको बता दें कि आप इस व्हाट्सएप मैसेज को आसानी से पढ़ पाएं इसलिए इसमें सारी भाषाई अशुद्धियां हटा दी हैं. एक्स्ट्रा डॉट और एक्सक्लेमेनेशन मार्क भी. हिंदी अंग्रेजी की शानदार ब्लेंडिंग क्रिएटिव तो थी लेकिन पढ़ने में मुश्किल लग रही थी. तो वो भी बदला है. पढ़िए:
जरूर पढ़ें और सेंड करना मत भूलें.
यदि कोई एटीएम कार्ड समेत आपका अपहरण कर ले तो विरोध मत कीजिए. अपहर्ता की इच्छानुसार एटीएम मशीन में कार्ड डालिए. आपका कोड वर्ड रिवर्स में डायल कीजिए. जैसे यदि आपका कोड 1234 है तो 1234 की जगह 4321 डायल कीजिए. ऐसा करने पर ATM खतरे को भांपकर पैसा तो निकालेगा लेकिन आधा ATM मशीन में फंसा रह जाएगा. इसी बीच में एटीएम मशीन खतरे को भांपकर बैंक और नज़दीकी पुलिस स्टेशन को सूचित कर देगा और साथ ही ATM का डोर ऑटो लॉक हो जाएगा.
इस तरह बगैर अपहर्ता को भनक लगे आप सुरक्षित बच जाएंगे. ATM में पहले से ही सिक्योरिटी मैकेनिज़्म है जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है.
कृपया सेंड करने में कंजूसी न करें. मित्रों, सोचो ये मेसेज सब तक पहुंचना कितना जरूरी है! आपके सिर्फ सेंड करने से आपके सब दोस्त भी इसे पढ़ सकते हैं.
– दिल्ली पुलिस
अब बताइए क्या मैसेज को पढ़कर आपको इसके फ़ेक होने का पता चला?
नहीं?
तभी तो कहता हूं कि ये मैसेज रियल-फ़ेक से इतर पहेली ज़्यादा है. जिस तरह अपराधी अपने सुराख छोड़ जाता है वैसे ही फ़ेक मैसेज में ही फ़ेकनेस छुपी होती है – कस्तूरी कुंडली बसे, मृग ढूंढें वन माहीं.
एक हिंट देते हैं – मेरा एटीएम पिन – 2442 है.
अब पता चला? यदि अब भी नहीं तो हम बताते हैं – देखिए यदि आपके एटीएम पिन के प्रथम और अंतिम नंबर एक हैं और सेकेंड और थर्ड नंबर एक हैं तो उल्टा सीधा जैसे भी डालेंगे पिन सही ही बैठेगा. कुछ नंबर देखिए जिन्हें आप उल्टा एंटर करें या सीधा बात एक ही है – 1111, 1221, 1331, 1441, 2222…
और ये लिस्ट लंबी है. बाकी आप खुद ही समझदार हैं.
आपको लगता होगा कि ये फेक न्यूज़ व्हाट्सएप की देन है लेकिन ऐसा नहीं है. इस पर अमेरिका के पुलिस विभाग और कुछ राज्यों ने दरअसल ‘सीरियसली’ सोचा था. आज नहीं अस्सी के दशक में. लेकिन जब उनको फ्लॉ पता चला तो इस विचार को तिलांजली दे दी. लेकिन फिर याहू मेल का दौर आया और ये एटीएम वाला मेल वायरल हो गया. लेकिन तब चूंकि याहू मेल की रीच इतनी नहीं थी तो ज़्यादा दूर तक नहीं पहुंचा. लेकिन अब जबकि व्हाट्सएप में मम्मी-पापा तक का अकाउंट है तो किसी भी मैसेज में आग की तरह फैला दो लिख दीजिए उसने आग की तरह फैल जाना है.
और भारत में तो अब इसके बारे में पता चल रहा है लेकिन ‘फेडरल ट्रेड कमिशन – यूएस’ ने तो 2010 में इस खबर के फ़ेक होने की घोषणा कर दी थी. यानी उन दिनों में ये अमेरिका में वायरल हो रहा था. एक खबर के मुताबिक ऐसा पहला मेल (एटीएम उल्टा डालने वाला) 1994 से ही चल रहा है. एक अमेरिकी अधिकारी ने इस पूरे होक्स का मजाक उड़ाते हुए ये भी कहा था कि – ‘ऐसा कौन होगा जिसके सर पर बंदूक रखी हो और वो पिन को उल्टा याद कर सके.’
तो यदि अपहरण हो तो, कम से कम इस उल्टे-सीधे के भरोसे न बैठें.
और हां तीन बार उल्टा पिन डाल दिए तो कार्ड ब्लॉक अवश्य हो जाएगा.
अंततः मेरे एटीएम का पिन 2442 केवल उदाहरण के लिए था. उसके बाद मैंने इसे बदल दिया है और अब ये 3443 है, इसलिए ये मत सोचिए कि आपने पिन जान लिया. (ये लास्ट लाइन भी इसी ‘वास्कोडिगामा’ टाइप चुटकुले का एक PJ वर्ज़न है.)
शेष शुभ!
ये भी पढ़ें:
भारतीय सेना की अनूठी कहानियों पर एक-दो नहीं, 8 फिल्में बन रही हैं!
आज तक के सबसे कुख्यात नरसंहार के ऊपर बनी ये 6 फ़िल्में मस्ट वॉच हैं
8 भारतीय फिल्में जिन्हें पोलिटिकल कारणों से बैन झेलना पड़ा
2018 की वो 24 हिंदी फिल्में जो मस्ट वॉच हैं!
2017 की 10 रीजनल फिल्में जो ढूंढ-ढूंढ कर देखनी चाहिए
2017 की 10+ हिंदी फिल्में जो सबसे ज्यादा तृप्त करेंगी!
Video देखें:
2017 की 10 हिंदी फिल्में जो सबसे ज्यादा तृप्त करेंगी!