प्राइम वीडियो पर ‘मॉडर्न लव’ के नाम से एक यूएस एंथोलॉजी है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. अब इसी से इन्सपायर्ड एंथोलॉजी के मुंबई वर्ज़न का ट्रेलर आया है. एंथोलॉजी माने ऐसी सीरीज जिनमें अलग-अलग कहानियां हों. उदाहरण के लिए नेटफ्लिक्स पर आई घोस्ट स्टोरीज, जिसमें हर कहानी को अलग डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया था. आने वाले समय में इसके चेन्नई और हैदराबाद वर्ज़न भी आएंगे, जिनकी भाषा तमिल और तेलुगु होगी.

– कहानियाँ कुछ कहती हैं!
6 कहानियाँ. 6 अलग सब्जेक्ट. सबकी एक थीम, लव एण्ड रिलेशनशिप. इसमें होमोसेक्सुअलिटी, एशियन मां-बेटे की कहानी, मॉडर्न मिलेनियल लव और आज़ादी से रिलेटेड कहानियां हैं. छह भागों की यह सीरीज प्रेम के कॉमप्लेक्स और सुंदर रूपों का पोट्रेयल है, जो सपनों के शहर मुंबई के अनोखे परिवेश में सेट है. मॉडर्न लव (Modern Love), मुंबई के अलग-अलग पहलू, रंग और मूड को प्रेम के धागे में पिरोती है. ‘न उम्र की सीमा हो, न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन’. सीरीज कमोबेश इसी पंक्ति के इर्दगिर्द घूमती है. ट्रेलर में लिखकर भी आता है लव दैट नोज़ नो जेन्डर, एज, रेस एण्ड बाउन्ड्री.

– कास्ट और क्रू
मॉडर्न लव की कास्ट शानदार है. इसमें नसीर, अरशद वारसी और सारिका जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. ‘स्कैम’ वाले प्रतीक गांधी, ‘दंगल’ वाली फातिमा सना शेख, ‘बंदिश बैंडिट्स’ वाले ऋत्विक भौमिक, ‘सूटेबल बॉय’ वाले दानिश रज़वी समेत तमाम टैलेंटेड ऐक्टर्स हैं. मसाबा गुप्ता, तन्वी आज़मी, तनुजा, रणवीर बरार और भूपेंद्र जादावत भी मॉडर्न लव में ऐक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. इसे 6 अलग-अलग डायरेक्टर्स हंसल मेहता, विशाल भारद्वाज, सोनाली बोस, अलंकृता श्रीवास्तव, ध्रुव सहगल और नूपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किया है.

– कैसा है ट्रेलर
‘मुंबई की एनर्जी कभी खत्म नहीं होती, मुंबई सबको अपनी बाहों में भर लेती है. कितना प्यार, कितनी कहानियाँ बसी हैं इस शहर में’. इस वॉयस ओवर के बाद स्क्रीन 6 भागों में डिवाइड होती है और देखने वाले को पता चल जाता है कि यह 6 कहानियों का ट्रेलर है. अच्छा ट्रेलर काटा गया है, जो हर कहानी का थोड़ा-थोड़ा हिंट देता है. ट्रेलर में हर स्टोरी की वाइब आप महसूस कर सकते हैं. प्यारे वनलाइनर्स हैं. जैसे:
‘खाने में सबसे अहम क्या होता है’
‘मसाले?’
‘सिर्फ़ प्यार’
म्यूजिक भी प्यारा है. ट्रेलर में दिख रहे सभी ऐक्टर्स का अभिनय भी आंखों को सुख देने वाला है. कुल मिलाकर हार्ट टचिंग ट्रेलर है. अब इंतज़ार है इसकी रिलीज डेट 13 मई का, बेहतरीन डायरेक्टर्स स्क्रीन पर कुछ यूनीक दिखा पाने में सक्षम होंगे या नहीं. सबसे ज़रूरी बात ये कि मॉडर्न लव: मुंबई इसका अमेरिकन वर्जन देख चुके दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं.