चीन के जिअंगसू प्रोविंस रेलवे स्टेशन की एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक आदमी बुलेट ट्रेन के साथ उसी की रफ्तार से दौड़ लगा रहा है. माने इन्होंने किसी रेस में हिस्सा नहीं लिया है. और न ही कोई फिटेनस ट्रेनिंग कर रहे. बल्कि मजबूरी में दौड़ रहे हैं. तो हुआ कुछ यूं कि ये महाशय जल्दी-जल्दी में गलत ट्रेन में चढ़ गया. ट्रेन गलत है ये समझने में इन्हें थोड़ा टाइम लग गया और उतरने में थोड़ी देरी हो गई. और समझ के इस फेर में इनकी उंगली ट्रेन के दरवाजे में फंस गई.
प्लेटफॉर्म पर खड़े बाकी यात्रियों ने शोर मचाकर ड्राइवर का ध्यान खींचना चाहा लेकिन ड्राइवर नोटिस नहीं कर पाया. लंबी दौड़ लगाने के बाद जैसे-तैसे करके इस शख्स ने खुद को बचा लिया. और किसी भी तरह की चोट से खुद को बचा लिया. ये आदमी गलत ट्रेन में चढ़ा था और इस वजह से ये घटना हुई. ये बात रेलवे की तरफ से कही गई है.
अपने यहां भी सुबह लेट उठकर जल्दी ऑफिस पहुंचने वाले की लिस्ट बहुत लंबी है. ऐसे लोग न आव देखते न ताव. बस सामने मेट्रो दिख नहीं के चढ़ लिए. ऐसे में बहुत बार या तो गलत ट्रेन में चढ़ लेते या फिर मेट्रो के बंद होते दरवाजे को धकेलते हुए घुसने लगते हैं. तो ये खबर पढ़िए और देखिए और आगे से मेट्रो के दरवाजे को ठेलने के पहले सोचिए. वरना ऐसे ही कभी धर लिए जाओगे.
वीडियो देखें:
ये भी पढ़ें:
क्या पीएम मोदी सच में कभी छुट्टी नहीं लेते?
मिलिंद सोमन को जानते हैं न, अब उनकी मां से मिलिए!
अपनी पार्टी के पसीने छुड़ा देने वाले भाजपा नेता की कहानी, जिसके काम को यूनेस्को ने सच में इनाम दिया