मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अनोखी खबर सामने आई है, जिसके बाद इंदौर पुलिस की काफी तारीफ हो रही है. दरअसल, Zomato का एक डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery boy) साइकिल से कस्टमर तक रोज खाने की डिलीवरी पहुंचाता था. इलाके के पुलिसकर्मी अक्सर उसे साइकिल से जाते हुए देखते. यह सब देखकर पुलिसकर्मियों ने जो किया वह हैरान करने वाला था, इन पुलिसवालों ने डिलीवरी बॉय को बाइक गिफ्ट कर दी.
हो चुका है ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार
आजतक से जुड़े धर्मेन्द्र शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक डिलीवरी बॉय का नाम जय हल्दे है. जय इंदौर के मालवीय नगर में अपने परिवार के साथ रहता है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, पिता दूसरे शहर में काम करते हैं, उसकी मां खाना बनाने का काम करती हैं. जय के दो छोटे भाई-बहन हैं. परिवार की मदद करने के लिए वह साइकिल से ही डिलीवरी बॉय का काम करता है. हालांकि साइकिल के कारण वह कम ऑर्डर ही डिलीवर कर पता है, लेकिन रोज करीब 300 रुपए कमा लेता है. जय ने आजतक को बताया कि अगर उसके पास बाइक होती तो वह और ज्यादा डिलीवरी कर पता और ज्यादा पैसे कमा लेता. जय का कहना है कि उसने बाइक खरीदने के लिए ऑनलाइन पैसे भी जुटाने की कोशिश की थी, लेकिन वह फ्रॉड का शिकार हो गया था. जिसके बाद उसकी हिम्मत टूट गई.

युवक के जज्बे से प्रभावित हुए पुलिसकर्मी
इंदौर के विजयनगर थाने के इंचार्ज तहजीब काजी ने आजतक को बताया कि वह कुछ दिन पहले गश्त पर निकले थे, तभी उन्होंने एक फूड डिलीवरी बॉय को साइकिल से खाना सप्लाई करते देखा. तो उन्होंने उसे रोका, लेकिन वो डर गया और कहने लगा मुझे सर जाने दो, अभी बहुत जगह खाना सप्लाई करने जाना है. उस दिन से वे उस डिलीवरी बॉय की मदद करने की सोचने लगे. थाना इनचार्ज ने आगे बताया,
“हम लोग उसे तपती धूप में साइकिल से खाना डिलीवर करते हुए देखते थे, वो मुश्किल से ढाई सौ से तीन सौ रुपए कमा पता था. जब हमने उससे बात की तो उसने बताया कि उसे बाइक खरीदने के लिए लोन लेना है, लेकिन लोन मिलने में दिक्कत आ रही है. तो पुलिस स्टाफ ने तय किया कि हम लोग अपनी एक दिन की तनख्वा के पैसे बचाकर इसको बाइक उपलब्ध करवाएंगे. पूरे स्टाफ ने मिलकर उसके रोजगार के लिए उसे बाइक दिलवाई है.”

थाने से आए फोन से डर गया था
उधर, जय ने आजतक से बातचीत में कहा कि साइकिल के कारण कई बार उसने ग्राहकों को देर से खाना पहुंचाया, जिसके चलते उसे उनकी डांट भी सुननी पड़ी. उसने बताया कि जब उसे पुलिस का फोन आया और उसे थाने में बुलाया गया तो वह डर गया था. उसे लगा कि उसने कुछ गलत काम कर दिया है जिस वजह से उसे पुलिस का फोन आया है. लेकिन जब वह वहां पहुंचा तो उसे विश्वास नहीं हुआ कि पुलिस वाले उसे एक बाइक गिफ्ट करना चाहते हैं. जय का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जो मदद की है, वह उसे कभी नहीं भूल पाएगा.
वीडियो देखें: साइकिल से खाना डिलीवर करने पहुंचे जोमैटो डिलीवरी बॉय की लोगों ने लाखों की मदद की