कोरोनावायरस पैंडेमिक की वजह से पिछले 4 महीने से देश और दुनियाभर के सभी सिनेमाघर बंद हैं. फिल्ममेकर्स की फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन रिलीज़ नहीं हो पा रहीं. ऐसे में प्रोड्यूसर्स के लिए बीच का रास्ता बनकर आए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स. नेटफ्लिक्स, एमेज़ॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव ये सब. फिल्म बनाकर उसे रिलीज़ करना एक आदमी का काम नहीं होता. फिल्म बनने के बाद एक चेन में उतरती है, जिसका हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर से लेकर एग्जीबिटर तक होते हैं. फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज़ में मामला प्रोड्यूसर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के बीच सिमट गया है. इसलिए डिस्ट्रीब्यूटर और एग्ज़ीबिटर ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
पीवीआर और आइनॉक्स जैसे कुछ बड़े मल्टीप्लेक्स चेन ने प्रोड्यूसर्स के इस कदम को मौकापरस्ती कहा था. फिल्म/ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इस बार प्रोड्यूसर्स के साथ उनके पाले में खड़े हैं. मशहूर ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श का कहना है-
”अगर प्रोड्यूसर्स की फिल्म तैयार है, तो वो थिएटर्स के खुलने का कब तक इंतज़ार करते रहेंगे. क्योंकि कुछ तय नहीं है कि सिनेमाघर कब तक खुलेंगे. उनका लॉजिक है कि और इंतज़ार करके अपनी इकॉनमिक्स क्यों खराब करें.”
STATEMENT BY INOX ON A PRODUCTION HOUSE’S ANNOUNCEMENT TO RELEASE THEIR MOVIE ON AN OTT PLATFORM BY SKIPPING THE THEATRICAL RUN pic.twitter.com/NfqoYV2QRx
— INOX Leisure Ltd. (@INOXMovies) May 14, 2020
पहले फिल्म के डिजिटल राइट्स से बजट का एक छोटा हिस्सा रिकवर करने की कोशिश रहती थी. अब ये रिकवरी 60 से 70 परसेंट तक पहुंच गई है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स भी अभी प्रोड्यूसर्स को नॉर्मल से ज़्यादा रकम दे रहे हैं. क्योंकि लॉकडाउन में उनकी व्यूअरशिप में बड़ा उछाल आया है और वो जब तक हो सके, उसे यूं ही मेंटेन किए रखना चाहते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई अब तक सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है ‘गुलाबो सिताबो’. सिनेमाघरों के खुलने का इंतज़ार करने की बजाय इतनी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्म को ऑनलाइन रिलीज़ करने पर प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी ने कहा-
”किसी फिल्म को रिलीज़ करने का सही समय तब होता है, जब फिल्म ‘हॉट एंड टॉपिकल’ हो.”
अगर मार्केट में चल रही खबरों की मानें, तो एमेज़ॉन प्राइम के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ की अच्छी डील हुई है.
अगले कुछ दिनों में डिज़्नी+हॉटस्टार पर 7 नई फिल्में रिलीज़ करने जा रही है. सातों फिल्में थिएटर में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थीं. इसमें अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में भी शामिल हैं. एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर भी लॉकडाउन वाले पीरियड में कुल 7 फिल्में रिलीज़ होंगी. लेकिन इन सात में से हिंदी फिल्में सिर्फ दो हैं. लॉकडाउन में बॉलीवुड को थिएटर्स के बंद होने से कितने की चपत लगी, ये जानने के लिए हमने पहले गूगल खंगाला और फिर फिल्म ट्रेड से जुड़े लोगों से संपर्क किया. इनमें से अधिकतर लोगों ने फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से मिली रकम के बारे में बात करने से इन्कार कर दिया. हमने इस बाबत डिज़्नी+हॉटस्टार और एमेज़ॉन प्राइम के रिप्रेज़ेंटेटिव से भी बात की लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का हवाला देते हुए इस बारे में बात करने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से नीचे हम आपको ऑनलाइन रिलीज़ होने वाली फिल्में और वहां से होने वाली कमाई के बारे में बता रहे हैं.
1) गुलाबो सिताबो(शूजीत सरकार)
एक्टर्स- अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, सृष्टि श्रीवास्तव, फारुख ज़फर.
प्रोड्यूसर- रॉनी लाहिरी
प्लेटफॉर्म- एमेज़ॉन प्राइम वीडियो
बजट- 30 करोड़ रुपए
बिक्री- 65 करोड़ रुपए
2) लक्ष्मी बम (राघव लॉरेंस)
एक्टर्स- अक्षय कुमार, कियारा आडवानी, शरद केलकर, तुषार कपूर, अश्विनी कलसेकर.
प्रोड्यूसर- फॉक्स स्टार स्डूडियो, अक्षय कुमार, तुषार कपूर.
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 50-60 करोड़ रुपए
बिक्री- 125 करोड़ रुपए

3) भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया (अभिषेक दुधैया)
एक्टर्स- अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एमी विर्क, प्रणिता सुभाष.
प्रोड्यूसर- भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 70-90 करोड़ रुपए
बिक्री- 110 करोड़ रुपए

4) शकुंतला देवी (अनु मेनन)
एक्टर्स- विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, जिशु सेनगुप्ता, अमित साध.
प्रोड्यूसर- सोनी पिक्चर्स, विक्रम मल्होत्रा
प्लेटफॉर्म- एमेज़ॉन प्राइम वीडियो
बजट- 25-30 करोड़ रुपए
बिक्री- 40 करोड़ रुपए
5) द बिग बुल (कूकी गुलाटी)
एक्टर्स- अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज़, निकिता दत्ता, सोहम शाह.
प्रोड्यूसर- अजय देवगन, कुमार मंगत पाठक, आनंद पंडित
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 20-30 करोड़ रुपए
बिक्री- 40 करोड़ रुपए

6) दिल बेचारा (मुकेश छाबड़ा)
एक्टर्स- सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी.
प्रोड्यूसर- फॉक्स स्टार स्डूडियोज़
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 20-30 करोड़ रुपए
बिक्री- 40 करोड़ रुपए
7) गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल (शरण शर्मा)
एक्टर्स- जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, विनीत कुमार, अंगद बेदी.
प्रोड्यूसर- करण जौहर, ज़ी स्टूडियोज़
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
बजट- 40 करोड़ रुपए
बिक्री- 50 करोड़ रुपए

8) सड़क 2(महेश भट्ट)
एक्टर्स- आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, पूजा भट्ट, गुलशन ग्रोवर.
प्रोड्यूसर- महेश भट्ट
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 50-60 करोड़ रुपए
बिक्री- 70 करोड़ रुपए

9) खुदा हाफिज़ (फारुख कबीर)
एक्टर्स- विद्युत जामवाल, अहाना कुमरा, अन्नू कपूर, शिव पंडित.
प्रोड्यूसर- कुमार मंगत पाठक (पैनोरमा फिल्म्स)
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 05-07 करोड़ रुपए
बिक्री- 10 करोड़ रुपए

10) लूटकेस(राजेश कृष्णन)
एक्टर्स- कुणाल खेमू, रसिका दुग्गल, रणवीर शोरे, विजय राज, गजराज राव.
प्रोड्यूसर- फॉक्स स्टार स्टूडियोज़
प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार
बजट- 5-7 करोड़ रुपए
बिक्री- 10 करोड़ रुपए
इसके अलावा 2018 में रिलीज़ हुई हंसल मेहता डायरेक्टेड फिल्म ‘ओमेर्टा’ भी लंबे इंतज़ार के बाद 25 जुलाई को ज़ी5 पर रिलीज़ होने जा रही है. इसकी ओटीटी कीमत के बारे में हमारी बात शाहिद, अलीगढ़ और ओमेर्टा जैसी फिल्में बना चुके मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता से हुई. उन्होंने उनकी फिल्म (ओमेर्टा) को ओटीटी प्लैटफॉर्म से मिली रकम के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही. हंसल ने बताया कि ये सारी चीज़ें फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर और प्रोड्यूसर देखते हैं. बाकियों को बस एक नंबर बता दिया जाता है, जिसके सही या गलत होने की बात पुख्ता तरीके से नहीं कही जा सकती.
वीडियो देखें: सुशांत के आलावा वो 7 स्टार्स, जिनकी आखिरी फिल्में उनकी मौत के बाद रिलीज़ हुईं