गालिब चचा के साथ एक अच्छी बात ये रही कि वो फेसबुक के युग में पैदा नहीं हुए. नहीं तो सारा टाइम उनका इधर कट जाता. शेरो शायरी का टाइम ही नहीं मिलता. उसके लिए पैसा तो बिल्कुल नहीं मिलता. बस लाइक्स और शेयर से संतोष करना पड़ता. लेकिन वो नहीं पैदा हुए तो क्या. उनकी शायरी तो अमर है. जो फेसबुुक पर कॉपी पेस्ट होती रहती है. इनमें से तमाम शेर ऐसे होते हैं जिनमें बीच में जबरन गालिब का नाम खोंस दिया जाता है. शेर लल्लू रंगीला का होता है. ऐसे शेर के स्क्रीनशॉट देने से अच्छा रहे कि गालिब का थोड़ा सा हुनर आ जाए. देख लो. ऐसी होती है शायरी.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
ये भी पढ़ें:
ये सितमगर कौन था जो ग़ालिब के पीछे ख़ंजर लिए पड़ा रहता था?
ग़ालिब हम शर्मिंदा हैं, ग़ज़ल के क़ातिल ज़िंदा हैं
500 साल के इतिहास में हुआ है कोई इस हीरो के जैसा?
उसने ग़ज़ल लिखी तो ग़ालिब को, नज़्म लिखी तो फैज़ को और दोहा लिखा तो कबीर को भुलवा दिया
बिहार के गांव की इस महिला को मिला तो पद्मश्री ने भी इज्जत कमाई है