केआरके 'बिग बॉस' के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके हैं. और अपने समय में खूब सुर्खियां भी बटोर चुके हैं.
अभिषेक बच्चन की नई फिल्म आ रही है. नाम है ‘द बिग बुल’. अभिषेक के फैंस इंतज़ार में हैं कि ये रिलीज़ हो और इसे देखा जाए. कुछ ऐसे भी हैं जो तड़े बैठे हैं कि इसे देखकर इसका कम्पेयर हंसल मेहता की वेब सीरीज़ ‘स्कैम 1992’ से किया जाए. क्योंकि दोनों की कहानी स्टॉक मार्केट में धांधली करने वाले हर्षद मेहता की है. मगर फैंस और ट्रोल्स से परे तीसरी तरह के लोग भी हैं. कमाल आर खान उर्फ केआरके जैसे लोग. उनका कोई अलग ही स्टैंड निकला. जिस पर अभिषेक का जवाब मज़ेदार रहा.
दरअसल केआरके ने आज दोपहर एक ट्वीट किया. ट्वीट क्या था, समझिए उन्होंने दिल पर पत्थर रखकर ये शब्द लिखे,
”आज शाम 7.30 बजे आप सभी को ‘द बिग बुल’ देखनी है. अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. मैं इस फिल्म को नहीं देखूंगा और ना ही इसका रिव्यू करूंगा.”
बताइए, ये कितनी बड़ी बात है. केआरके ने अभिषेक बच्चन के प्यार में उनकी फिल्म ना देखने का डिसीज़न लिया. वैसे तो सब जानते ही होंगे, मगर जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दें कि केआरके वो शख्स हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के रिव्यू करते हैं. शाहरुख, सलमान, प्रियंका सब की फिल्मों पर टिप्पणी करते हैं. वैसे बहुत कम ऐसी फिल्में होती हैं जो उन्हें पसंद आएं. केआरके एक्टर भी हैं. उन्होंने एक कालजयी फिल्म बनाई थी. जो साल 2008 में आई थी. नाम था ‘देशद्रोही’.
जब अभिषेक बच्चन तक उनका ये ट्वीट पहुंचा तो उन्होंने केआरके को बस दो शब्द लिखे. वो भी हाथ जोड़े हुए इमोजी के साथ. लिखा,
‘थैंक यू’
केआरके की ये कुर्बानी इतिहास के पन्नों में दर्ज की जानी चाहिए.
अभिषेक के इस जवाब की खूब तारीफ़ हुई. लोग कहने लगे कि कुछ न कहकर बहुत कुछ कह गए हैं ‘गुरु’.
अभिषेक अक्सर ही ट्विटर पर मज़ेदार रिप्लाई करते हैं. कल उन्होंने बड़े प्यार से एक यूज़र को जवाब दिया था. दरअसल ट्विटर पर एक बंदी ने लिखा,
”इसमें कोई शक नहीं कि ‘स्कैम 1992’ टीम के लेवल को कोई छू भी नहीं सकता. कोई फालतू का रैप नहीं, सिर्फ थीम म्यूज़िक. कोई फालतू का ड्रामा नहीं, टू द प्वॉइंट स्क्रिप्ट. और सबसे मज़ेदार इसका फ्लेवर. गुजराती के ऊपर कहानी बनाने वाला, एक्ट करने वाला, डायरेक्ट करने वाला सब गुजराती.”
इसी पर अभिषेक ने जवाब दिया,
”हाय, मैंने अभी आपका ट्वीट देखा. मैंने ‘द बिग बुल’ में एक्ट किया है. अगर मैं कहूं कि मुझे गुजराती खाना बहुत पसंद है और मेरा फेवरेट रेस्टोरेंट अहमदाबाद में ही है जो कि एक गुजराती रेस्टोरेंट है, तो क्या इतना काफी होगा? प्लस मेरा मैनेजर भी गुजराती है…प्लीज़ आप हां कह दीजिए.”
अभिषेक के इस जवाब के बाद लोगों ने उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी. खैर, अब केआरके तो आपको ‘द बिग बुल’ का रिव्यू देंगे नहीं. आप इसका लल्लनटॉप रिव्यू, दी लल्लनटॉप की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: क्या अक्षय ने सीक्रेट कॉल करके कंगना रनौत की तारीफ की?
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें