पूरे देश में सिर्फ दो चीज़ों की चर्चा है. एक अमेरिका में हुआ बवाल और दूसरा ‘केजीएफ 2’ के टीज़र का धमाल. 8 जनवरी को इसे रिलीज़ किया गया था और तब से अब तक हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है. सिर्फ चर्चा ही नहीं बल्कि इसके टीज़र ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
रिलीज़ के 24 घंटे के अंदर ही यू-ट्यूब पर इसे सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टीज़र का खिताब मिल गया. 24 घंटे में 72 मिलियन व्यूज़ के साथ ये पांचवा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन चुका है. तीन दिन में इसे यू-ट्यूब पर 131 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. यू-ट्यूब के ट्रेडिंग लिस्ट में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का टीज़र पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
# KGF 2 ने तोड़ दिया ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड
मज़ेदार बात तो ये है कि साल 2017 में आई मैसिव हिट, ‘बाहुबली 2’ के ट्रेलर का रिकॉर्ड ‘केजीएफ 2’ के टीज़र ने तीसरे दिन ही तोड़ डाला है. ‘बाहुबली 2’ के ट्रेलर का बज़ भी शानदार था. व्यूज़ की बात करें तो उसे यू-ट्यूब पर अभी तक 118 मिलियन व्यूज़ मिले हैं. जबकि, ‘केजीएफ 2’ के टीज़र ने ये आंकड़ा क्रॉस कर लिया है. लोगों के बीच फिल्म की इतनी दीवानगी रही तो कमाई के मामले में भी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ देगी.
# रवीना टंडन ने शेयर किया पोस्ट
इस खुशी को ज़ाहिर करते हुए रवीना टंडन ने ट्वीट किया.
”’केजीएफ 2′ के टीज़र ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है! ये रॉकी भाई, संजय दत्त और रवीना टंडन के लिए बड़ा अचीवमेंट है”
KGF 2 teaser creates another record! Massive achievement for Rocky Bhai Yash, Sanjay Dutt, Raveena Tandon starrer big-budget movie https://t.co/1JLhSGhMB3
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 11, 2021
# KGF 2 मेकर्स ने भी दी थी जानकारी
फिल्म के टीज़र के बारे में मेकर्स ने भी एक ट्वीट किया था. उन्होंने बताया था कि यू-यूटब पर ‘केजीएफ 2’ के टीज़़र ने 125 मिलियन व्यूज़ का रिकॉर्ड बना लिया है. ये एक बड़ा आंकड़ा हैं. इतना ही नहीं, इस टीज़र को अब तक लगभग 6 मिलियन लोगों ने लाइक भी किया है. फिल्म की निर्माता कंपनी होमेबल फिल्मस ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये तूफान लेकर आया.’
Taken the world by storm 💥#KGFChapter2Teaser:https://t.co/Bmoh4Tz9Ry@VKiragandur @TheNameIsYash @prashanth_neel @hombalefilms @duttsanjay @TandonRaveena@SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @AAFilmsIndia @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/zkePOb543y — Prashanth Neel (@prashanth_neel) January 10, 2021
# KGF ने कन्नड़ सिनेमा को हिला डाला था
फिल्म में यश ‘रॉकी’ के रोल में दिखने वाले हैं. ये फिल्म साल 2018 में आई ‘केजीएफ’ की ही सीक्वल है. जिसमें उसके आगे की कहानी दिखाई जाने वाली है. जिस वक्त इसका फर्स्ट पार्ट रिलीज़ हुआ था इसने सिल्वर स्क्रीन पर तूफान मचा दिया था. फिल्म न सिर्फ कन्नड़ भाषा में बल्कि हिंदी समेत सभी भाषाओं में बड़ी हिट साबित हुई थी. यश स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपये की की थी.
इस फिल्म के दूसरे पार्ट में संजय दत्त, यश, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज के साथ कई और कलाकार भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अगर आपने अभी तक इसका टीज़र नहीं देखा है तो नीचे देख सकते हैं-
वीडियो:मैटिनी शो: KGF के एक्टर यश के लाइफ की वो बातें जो आपने कभी ना सुनी होंगी