2021 एक सही नोट पर शुरू हुआ है. कम से कम कपिल शर्मा के फैंस के लिए तो. कपिल अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. और वो भी नेटफ्लिक्स के साथ. कपिल ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी. अपनी इस कौलेबोरेशन का एक छोटा सा प्रोमो शेयर किया.
कैप्शन में लिखा,
रूमर्स पर भरोसा मत कीजिए, सिर्फ मुझपे कीजिए. मैं आ रहा हूं जल्द ही नेटफ्लिक्स पर. ये शुभ समाचार है.
1 मिनट 8 सेकंड का वीडियो कपिल से शुरू होता है. जहां वो अपने अंदाज़ में अंग्रेज़ी शब्द ‘auspicious’ बोलने की कोशिश कर रहे हैं. अंग्रेज़ी में बोलने लगते हैं पर इस शब्द पर आकर अटक जाते हैं. फिर अपनी बात हिंदी में कहना शुरू करते हैं. कहते हैं कि नेटफ्लिक्स खुद देसी है तो अपने को क्या ज़रूरत है इंग्लिश बोलने की.
Don’t believe the rumours guys, only believe me. I’m coming on @NetflixIndia soon this is the auspicious news pic.twitter.com/wkdJgOXfrx
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 5, 2021
कपिल ने अपने डिजिटल डेब्यू पर एक स्टेट्मेंट भी रिलीज़ किया. कहा,
नेटफ्लिक्स के साथ पहली बार काम करने को लेकर मैं बहुत खुश हूं. 2020 सबके लिए उथल-पुथल भरा रहा है. मेरा मोटिव यही है कि लोग अपने दुख और परेशानियों को भूल जाएं. इस नए साल का स्वागत प्यार, हंसी और पॉज़ीटिविटी के साथ करें. मैं हमेशा से नेटफ्लिक्स पर आना चाहता था पर मेरे पास इनका नंबर नहीं था. ये प्रोजेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इससे जुड़ी जानकारी शेयर करने के लिए बेताब हूं.
कपिल ने कल भी एक ट्वीट किया था. पूछा था कि शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? कृपया बतायें Shubh samachaar ko English me kya kehte hain ? Kripya bataye’n — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 4, 2021
बता दें कि प्रोजेक्ट को लेकर अभी कोई भी बात बाहर नहीं आई है. ये एक सीरीज़ है या स्टैंड अप स्पेशल, इसपर भी कुछ नहीं कहा गया. उनकी ‘दी कपिल शर्मा शो’ की टीम का कोई सदस्य इसका हिस्सा होगा या नहीं, ये भी अभी साफ नहीं. कपिल पिछले कुछ महीनों से अपने शो पर एक वेब प्रोजेक्ट का ज़िक्र करते रहे हैं. शायद इसी प्रोजेक्ट की बात कर रहे थे. जब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आ जाता, कुछ भी बता पाना मुश्किल है.
वीडियो: काजोल की पहली नेटफ्लिक्स फिल्म में ऐसा क्या ख़ास है जो लोग उधम मचाए हुए हैं?