आप अपने चाहने वालों से कितने दिन बगैर बातचीत किए रह सकते हैं? दो दिन. चार दिन. एक हफ्ता. एक महीना? महीना तो बहुत ज्यादा है. घंटे निकालने मुश्किल हो जाते हैं. चुप्पियों का बोझ बहुत भारी होता है.
लेकिन एक पति-पत्नी हैं, जिन्होंने एक दूसरे से बीस सालों तक बात नहीं की. इन्होंने बीस साल बाद जब बात की तो उसका वीडियो बनाया गया और अब वो वीडियो वायरल हो रहा है.
ये कपल है जापान का. ओटुओ कतायामा और युमी. कतायामा ने अपनी पत्नी युमी से बीस सालों तक बात नहीं की. युमी उनसे कभी-कभी बोलती थीं, पर वो कभी जवाब नहीं देते थे.
इस दौरान ये लोग साथ-साथ रहे. अपने तीन बच्चों को पाला. उन्हें बड़ा किया. कतायामा अपने बच्चों से तो बात करते थे लेकिन अपनी पत्नी से नहीं बोलते थे. बाद में उनके बेटे इस बात से दुखी हो गए. उन्हें अजीब लगता था. उन्होंने एक लोकल टीवी को एक लेटर लिखा और उनसे मदद मांगी. उन्होंने लिखा कि उनके पिता रिटायर होने वाले हैं. कहीं उनका रिश्ता ख़त्म ना हो जाए और दोनों तलाक ना ले लें.
उनके बच्चों को ये तो लगता था कि कुछ गलत है लेकिन उन्हें अपने पिता का इस तरह का व्यवहार कभी समझ में नहीं आया.
टीवी वालों ने कैसे की मदद?
इस टीवी चैनल के लोगों ने दोनों को एक पार्क में बैठाया. एक कैमरा दूर टिका दिया. कुछ देर की खामोशी के बाद कतायामा ने कुछ शब्द बोले. उन्होंने कहा कि युमी अपना सारा समय बच्चों पर खर्च करती थी. इसकी वजह से उन्हें लगता था कि उन्हें इग्नोर किया जा रहा है.
बच्चे दूर बैठे ये सब देख रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी अपने पापा को मम्मी से बात करते नहीं सुना. मम्मी कभी-कभी कोशिश करती थीं पर वो जवाब नहीं देते थे.
युमी से बातचीत में कतायामा ने कहा कि तुमने बहुत कठिनाइयां झेलीं. मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि मैं हर चीज के लिए ग्रेटफुल हूं.
वीडियो-
कई सारी रिसर्च में इस तरह के व्यवहार और साइकोलॉजी की स्टडी की गई हैं. ऐसे केस में शादी और बच्चे होने के बाद किसी एक को लग सकता है कि ये बच्चा हमारी लाइफ में दखल दे रहा है. बहुत से लोग इसे स्वीकार नहीं कर पाते. उन्हें लगता है उन्हें अहमियत नहीं मिल रही है. इस वजह से वो बातचीत बंद कर देते हैं. लेकिन फिर भी बीस सालों तक बात ना करना बहुत रेयर है.
ये स्टोरी निशांत ने की है.