आईपीएल 2019. मैच था डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच. आरसीबी की ये कोशिश थी कि वो किसी तरह से पॉइंट्स टेबल की फर्श से ऊपर उठे और अपने सभी मैच जीतकर प्ले-ऑफ़ में पहुंच सके. लेकिन होनी को ये मंज़ूर नहीं था और बैंगलोर की टीम दिल्ली से हार गई. अब हुआ ये है कि इस जीत के साथ ही दिल्ली और चेन्नई दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ़ के लिए पक्की हो गई हैं. मुंबई इंडियन्स लगभग पक्की है. मामला चौथे स्पॉट के लिए फंसा हुआ है.
खैर, फ़िलहाल हम बात करेंगे ऋषभ पंत की. ऋषभ पंत को हाल ही में अनाउंस की गई वर्ल्ड कप की टीम के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं मिली है. लेकिन वो आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इतवार को हुए पहले मैच में दिल्ली के होम ग्राउंड पर ऋषभ पंत ने दो अच्छे कैच पकड़े. उन्होंने सबसे पहले तो अमित मिश्रा की गेंद पर 13वें ओवर में क्लासेन का कैच पकड़ा. क्लासेन ने बॉल को कीपर के सर के ऊपर से मारने की योजना बनाई हुई थी. उन्होंने रैम्प शॉट खेलने के लिए बल्ला अड़ाया लेकिन गेंद टर्न हुई और उनके बैट से लगकर उनके हेलमेट पर जा लगी. इसके बाद गेंद हवा में उठ गई और लेग साइड में कुछ दूर जा रही थी. ऋषभ पंत विकेट्स के पीछे से भागे और फ़ुल-लेंथ डाइव मारकर उन्होंने कैच पकड़ा.
Bat, Helmet https://t.co/7tOcFrLhKc via @ipl
— The Lallantop (@TheLallantop) April 29, 2019
इसके बाद दूसरा कैच 19वें ओवर में पकड़ा. इस बार बैटिंग कर रहे थे गुरकीरत सिंह. ईशांत शर्मा ने एक फ़ुल लेंथ गेंद फ़ेंकी जो कि ऑफ स्टंप के बाहर थी. गुरकीरत ने बल्ला भांजा लेकिन बल्ले का किनारा ही गेंद से कांटेक्ट में आया. बॉल विकेट्स के पीछे चल पड़ी. तेज़ स्पीड में. लेकिन बीच में आ गए ऋषभ पंत जिन्होंने अपनी पूरी देह हवा में उछाल कर गेंद को लपका. इसी कैच से ईशांत शर्मा के टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हुए.
Pouch it like Pant https://t.co/tE5RByHDdo via @ipl — The Lallantop (@TheLallantop) April 29, 2019
वीडियो- पहली बार वर्ल्ड कप खेलने जा रही अफगानिस्तान ने अपनी टीम का एनाउंस कर दिया है