मज़दूर दिवस. यानी 01 मई, 2019. जगह- एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई. IPL 2019 की दो टॉप की टीमों के बीच मुकाबला. लेकिन हम अभी मुकाबले की बात नहीं करेंगे. हम रिज़ल्ट भी फटाफट से बताकर मैच के बाद की अवार्ड सेरेमनी की बात करेंगे. तो चेन्नई वर्सेज़ दिल्ली कैपिटल्स के इस मुकाबले में चेन्नई जीत गई. अपने होम ग्राउंड में. लगभग एकतरफा. 80 रनों से. पॉइंट्स के आधार पर दिल्ली और चेन्नई इक्वल थे. लेकिन वो अतीत की बात थी. मैच से पहले की बात थी. अब चेन्नई है टॉप पर. अब सिर्फ चेन्नई है टॉप पर.
चेन्नई की इस जीत में मेन हीरो थे सुरेश रैना और इमरान ताहिर. इमरान ताहिर ने 4 विकेट लिए. और इसके एवज़ में उनके अकाउंट से सिर्फ 12 रन डेबिट हुए.
तो जब अवार्ड सेरेमनी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन से इमरान ताहिर को लेकर सवाल पूछे गए तो धोनी ने क्या कहा वो मज़ेदार है. वीडियो देख लीजिए पहले-
When Imran Tahir celebrates his wicket, Watson and I wait for him to return to his position and then congratulate – MS Dhoni pic.twitter.com/whVQ3lOBfA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2019
धोनी बोले-
उनको सेलिब्रेट करते देखकर बहुत अच्छा लगता है. लेकिन हमने तय कर रखा है कि जब भी उनको विकेट मिलती है मैं और वॉटसन उनके पास नहीं जाते. क्योंकि ज़्यादातर वो दूसरी तरफ़ भाग जाते हैं. तो मेरे और वॉटसन के साथ थोड़ी दिक्कत ये है कि आप हर वक़्त पूरी तरह फ़िट नहीं होते. तो उनके पास जाकर बधाई क्यों ही दें. और उनके साथ अच्छी चीज़ ये है कि वो अपनी दौड़ पूरी कर के वापस अपनी जगह आ जाते हैं. हम तब उन्हें जाकर कहते हैं वेरी वेल डन, वेल बोल्ड. और हम वापस अपनी फ़ील्डिंग पोज़िशन पर पहुंच जाते हैं.
अगर धोनी की बातों का संदर्भ समझ न आया हो तो ये मीम शायद बात को और क्लियर कर दे-
Csk Assemble pic.twitter.com/6sCF69UWNa
— Rohith (@ROHITHMANOKARAN) May 1, 2019
एक और-
Reason for Imran Tahir in #CSK
He missed his train and thus didn’t get place in KKR of @iamsrk but by continuosly running behind Chennai Express, he reached Chennai and got selected in CSK.
(Above pic is captured by @Atheist_Krishna !! ) pic.twitter.com/mIPkeNYeQ3— Anonymous (@Godiswatching19) May 2, 2019
ये इंट्रेस्टिंग बात इसलिए है क्यूंकि धोनी अपनी स्प्रिंट(दौड़) के लिए वर्ल्ड फेमस टाइप कुछ हैं. उनके फैन तो कम से कम यही कहते हैं. और उनके फैन कम नहीं है. और वो ही अगर ऐसा कहें कि – मेरे और वॉटसन के साथ थोड़ी दिक्कत ये है कि आप हर वक़्त पूरी तरह फ़िट नहीं होते, तो फिर या तो वो मौज ले रहे होते हैं या फिर ऑफ कोर्स मौज ले रहे होते हैं.