‘हमने तुमको दिल ये दे दिया ये भी न पूछा कौन हो तुम’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा. 2002 में एक फिल्म आई थी. नाम था ‘गुनाह’. इस फिल्म में डीनो मोरिया और बिपाशा बसु ने काम किया था. बिपाशा इस फिल्म में एक पुलिसवाली की भूमिका में थीं. नाम था इंस्पेक्टर प्रभा नारायण. डीनो एक अपराधी के रोल में थे. फिल्म में उनका नाम होता है आदित्य एस कश्यप. इंस्पेक्टर प्रभा को आदित्य से प्यार हो जाता है. प्रभा आदित्य को सुधारने का फैसला करती है. इस दौरान वह उसके करीब आ जाती है और प्यार हो जाता है. लेकिन फिर प्रभा अपनी ड्यूटी की वजह से आदित्य को मार भी देती है. आदित्य को मारने के लिए प्रभा को गोल्ड मेडल मिलता है.
फिल्म की कहानी से मिलती जुलती एक सच्ची कहानी मीडिया में तैर रही है. बस मरना-मारना नहीं हुआ है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक पुलिसवाली को एक हिस्ट्रीशीटर से प्यार हो गया. ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. उसकी कोर्ट में लगातार पेशी होती रही. इस दौरान उसे कोर्ट के लॉकअप में रखा जाता था. इसी लॉकअप के बाहर महिला कॉन्स्टेबल भी तैनात थीं. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर लॉकअप में आता रहा. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातों का सिलसिला चलता रहा और ये प्यार में बदल गया. और अब दोनों ने शादी कर ली. दोनों की शादी की एक तस्वीर भी सामने आई है.
एसपी (ग्रामीण) रणविजय सिंह का कहना है कि महिला कॉन्स्टेबल आजकल कहां पोस्टेड है इस बारे में पता लगा रहे हैं. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ मंडल आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं. ये भी दावा किया जा रहा है कि शादी की ये तस्वीर पुरानी है. महिला कॉन्स्टेबल के परिवार में रंजिश चल रही है, इसलिए उसने हिस्ट्रीशीटर से शादी की. मीडिया और सोशल मीडिया में चल रही ये फोटो कब की है इस बारे में ठोस जानकारी नहीं है.
कौन है हिस्ट्रीशीटर?
राहुल ठसराना. 2014 में व्यापारी मोहनलाल गोयल हत्या में नाम आया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. राहुल पर लूट और हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल अनिल दुजाना गिरोह का शार्प शूटर है. 2008 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था.
एसटीएफ नोएडा यूनिट के डिप्टी एसपी राजकुमार मिश्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया,
“गोयल हत्याकांड में जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपराध की दुनिया में घुस गया. मई 2016 में वह उस समय पुलिस की नज़र में आया जब उसने गांववालों को धमकी दी थी. ठसराना की मां शकुंतला देवी ने गांव प्रधान का चुनाव लड़ा था. जो भी उनके खिलाफ खड़ा होता उसे धमकी मिलती थी. हालांकि ठसराना की मां एक वोट से ग्राम प्रधान का चुनाव हार गई थीं.
जुलाई 2017 में ठसराना ने आगरा में सरेंडर कर दिया. तब से वह जेल में था. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने शादी कर ली.
मशहूर शो ‘दी मॉर्निंग’ पर करोड़ों लोगों ने देखी एलिजाबेथ और लोगन की ये अजीब शादी