‘छलांग’, ‘सिमरन’, ‘शाहिद’ ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्में और ‘स्कैम 1992’ जैसी वेब सीरीज़ बनाने वाले डायरेक्टर हंसल मेहता सुबह से ही ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल हंसल ने पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें ट्रोल करने लगे. बात इतनी बढ़ गई कि एक शख्स ने उनका कराची का टिकट बुक करवा दिया. क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं.
हंसल मेहता ने ट्वीट किया. लिखा,
”मैं बस ये सोच रहा हूं कि इस समय क्या पाकिस्तान की हालत भी इतनी ही खराब होगी जितनी इंडिया में है? मेरा मतलब कोविड-19 की सिचुएशन से है.”
इस पर लोगों ने खूब सारे कमेंट किए. इन्हीं में से एक शख्स ने लिखा,
”अगर आप पाकिस्तान जाकर वहां हमेशा के लिए रह जाएं, तो मैं आपकी फर्स्ट क्लास टिकट बुक करवा दूंगा. जिसका खर्चा भी खुद दूंगा.”
अब हंसल मेहता कहां रुकने वाले थे. उन्होंने फौरन जवाब दिया. लिखा,
”प्लीज़ आप अभी टिकट करके भेजिए या मैं आपको पर्सनल मैसेज करके अपनी डीटेल्स भेजूं?”
हंसल मेहता के इस ट्वीट का उस यूज़र ने फिर जवाब दिया. लिखा,
”प्लीज़ मुझे अपने डीटेल्स भेजिए लेकिन अगर आप वापिस आए, तो आपको मुझे टिकट का 10 गुना पैसा वापिस करना होगा.”
हंसल मेहता ने फिर जवाब दिया. लिखा,
”पहले पैसे भेजो शर्तें मत लगाओ.”
इस पर शख्स ने एक स्क्रीन शॉट भेजा. जिसमें मुंबई से दुबई और फिर दुबई से कराची तक की एयर टिकट दिखाई दे रही है. इसे शेयर करते हुए उस बंदे ने लिखा,
”शर्तें तो पहले ही लग गई थीं. मैं मज़ाक नहीं कर रहा.”
ये वो थ्रेड हैं जो सोशल मीडिया पर खूव वायरल हो रहे हैं.
इसके बाद ट्वीट्स का मजमा लग गया. लोग लगातार हंसल को उस टिकट के स्क्रीन शॉट में टैग करने लगे. लोगों ने ये भी कहा कि वो पाकिस्तान चले जाएं. इसी बीच एक स्क्रीन शॉट और चला. जिसमें हंसल मेहता का ट्विटर प्रोफाइल लॉक दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा रहा है कि हंसल मेहता ने इसके बाद कुछ समय के लिए अपने प्रोफाइल को लॉक कर दिया. लेकिन आज सुबह फिर उन्होंने कराची की टिकट के स्क्रीन शॉट को शेयर किया. और बताया कि वो नकली हैं.
हंसल मेहता ने यूएई पुलिस और दुबई पुलिस से टिकट भेजने वाले शख्स की शिकायत की. ट्वीट में उन्हें पुलिस के ऑफिशियल हैंडिल को टैग करते हुए लिखा,
”मैं देव नाम के इस ट्विटर हैंडल की रिपोर्ट कर रहा हूं. जो अपना नाम देव मेहता बताता है. इसने एक फेक एयर टिकट इश्यू किया है और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने और धमकियां देने के लिए उकसा रहा है. ये खुद को शारजाह का रहने वाला बता रहा है. प्लीज़ इसकी जांच कीजिए. इसका कहना है कि ये एक ट्रैवल एजेंसी के लिए काम करता है.”
Dear @SharjahPolice@DubaiPoliceHQ Am reporting this person with handle @Dev73513666 whose name is allegedly Dev Mehta. He has issued a fake @emirates ticket, is inciting hate and issuing threats against Muslims. He claims to be based in Sharjah. Please investigate.
सोशल मीडिया पर हंसल और उस शख्स के ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहे हैं. मगर इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अब जांच में आगे क्या पता चलता है. इसके बारे में हमें जैसे ही कुछ पता चलता है हम आप तक अपडेट ज़रूर पहुंचाएंगे.
वीडियो: तमिल फिल्म अभिनेता विवेक ने अंतिम सांस ली, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
0
0
0
लगातार लल्लनटॉप खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें