टीवी, अखबार, फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप सब पर फुटेज खा रहा है यूपी का समाजवादी परि-वार. ये वर्ल्ड प्ले सब कर रहे हैं तो हम काहे पीछे रहें. यहां तक कि नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी का भाषण भी वो महफिल लूट नहीं पाया. जो यूपी में जमी है.
लेकिन एक आदमी है भाईसाब. जो इस पूरे खानदान से ज्यादा पावर वाला है कैमरों का मुंह घुमाने में. इस वक्त वो हरियाणा में खूब हल्ला गुल्ला किए हैं. ऐसी ऐसी असाधारण चीजें खोजकर निकाल रहे हैं कि बाकी सबको दूर की कौड़ी लगे. जूता फेंकने वाले का एडवेंचर अलग रखो. उनके पर्सनल एक्सपीरिएंस बता रहे हैं.
देखो क्या करके दिखा दिया. खुले आसमान के नीचे मोदी की तिजोरी लाए. उसका ताला तोड़ा. और उसमें IGI कंप्यूटर गेम के एजेंट की तरह घुसकर खुफिया दस्तावेज और फाइलें निकाल लाए. इतनी मौज खुले आकाश के नीचे करने की हिम्मत किसी और नेता में नहीं है. साथ में माइक पकड़े मनीष सिसोदिया ने कमेंट्री की. इस वीडियो को रोहतक में किसी रैली का बताया जा रहा है. पक्का नहीं बता रहे. आपको पता हो तो बता दो.
ये भी पढ़ें:
शमी ने ट्रोल करने वालों को ऐसी इनस्विंगर फेंकी है, समझ नहीं आ रहा खेलें या झेलें