बीते शनिवार तमिल सिनेमा की एक फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ. नाम है ‘कोबरा’. ये भी उन फिल्मों की लिस्ट का हिस्सा है, जिनकी रिलीज़ डेट पर कोरोना ने पानी फेर दिया. प्लान था कि इस साल के शुरू में फिल्म रिलीज़ कर दी जाए, पर ऐसा हो नहीं सका. हालांकि, अब इसका टीज़र आया है. बताते हैं कि इसकी खास बात क्या है, कहानी क्या है और फिल्म में कौन-कौन दिखेंगे? एक-एक कर शुरू करते हैं.

# Cobra की कहानी क्या है?
देखने में रन एंड चेज़ की कहानी लगती है. पर टिपिकल वाली नहीं. कोबरा एक मैथेमैटिकल जीनियस है. बड़े-से-बड़ा क्राइम चुटकियों में सॉल्व कर देता है. वो भी मैथ्स की हेल्प से. पीछे छोड़ता है तो बस जोकर का वीडियो. पुलिस भी तंग आ चुकी है. कुछ भी करके इसे पकड़ना चाहती है. दूसरी तरफ आता है विक्रम का किरदार. गरीब बच्चों को मैथ्स पढ़ा रहा है. अपने काम के लिए सम्मानित हो रहा है. भेस बदल-बदल के घूम रहा है. जितने इसके रूप, उतनी ज़्यादा पुलिस के लिए परेशानी. टीज़र को देखकर लग रहा है कि कोबरा और पुलिस ही इस कहानी के दो पहलू नहीं. तीसरा भी है. जो कोबरा तक पहुंचना चाहता है. पुलिस से पहले. इसके अपने इरादे क्या हैं, वो फिल्म आने पर ही पता चलेगा.

# Cobra का टीज़र कैसा है?
एकदम एंटरटेनिंग. इस सब्जेक्ट पर काफी फिल्में बन चुकी हैं. पर लग रहा है कि ये फिल्म अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होगी. टीज़र शुरू होता है वॉयसओवर से.
हर प्रॉब्लम का एक मैथेमैटिकल सोल्युशन होता है.
सैंड क्लॉक की रेत धीरे-धीरे सरक रही है. विक्रम का किरदार अपने चश्मे को आंखों पर चढ़ा, कुछ नंबर नोट कर रहा है. इन्हीं नंबर्स की मदद से क्राइम सॉल्व करता है. वो किस तरह के क्राइम हैं, इस बारे में कुछ नहीं दिखाया गया. इस टीज़र की सबसे खास बात हैं विक्रम. अपने आप को कैसे भी ढालने वाले विक्रम. कभी मोटे, कभी पतले तो कभी कुबड़े, कुछ भी बन जाते हैं. यहां भी इनके छद्म रूप देखने को मिलेंगे. इंडस्ट्री के हवाले से आई खबरों की मानें तो यहां ये 20 लुक्स में दिखेंगे. सच में, कमाल है.

फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा विदेश में ही शूट हुआ है. वहां की इंटरपोल भी कोबरा के पीछे पड़ी है. इसी रन एंड चेज़ की झलक विज़ुअल्स के साथ-साथ म्यूज़िक से भी मिल रही है. सस्पेंस से भरा म्यूज़िक. जिसे दिया है ए आर रहमान ने. विक्रम की और फिल्मों की तरह यहां एक चीज़ कॉमन है. लार्जर दैन लाइफ एक्शन. जहां इनका किरदार अकेले ट्रेन्ड फाइटर्स से लड़ रहा है.

एक सीन के बारे में बताते हैं. पुलिस ने विक्रम के किरदार को उल्टा लटका रखा है. डंडे बरसा रहे हैं. शक है कि यही कोबरा है. तभी विक्रम का किरदार हंसने लगता है. सब खामोश हो जाते हैं. इस पॉइंट पर कैमरा पूरी तरह उल्टा हो जाता है. अब विक्रम का किरदार हमें सीधा दिख रहा है. और पुलिस उल्टी. मानो जैसे पूरी सिचुएशन अब उसके कंट्रोल में हो. जैसे पुलिस बस एक मोहरा बन के रह गई.
# Cobra में कौन-कौन हैं?
विक्रम – लीड किरदार में दिखेंगे विक्रम. देखकर लग रहा है कि जितनी देर पर्दे पर रहेंगे, जनता को पूरा एंटरटेन करेंगे. तमिल सिनेमा के पहुंचे हुए सुपरस्टार. पर हिंदी ऑडियंस इन्हें आज भी ‘अपरिचित’ वाले हीरो के तौर पर याद रखती है.

श्रीनिधि शेट्टी – KGF फेम श्रीनिधि शेट्टी भी फिल्म का हिस्सा हैं. यहां वो फीमेल लीड में नज़र आएंगी. टीज़र देखकर लग रहा है कि वो यहां विक्रम के किरदार की स्टूडेंट बनी हैं.

इरफान पठान – जब से इनका नाम फिल्म में अनाउंस हुआ, तब से लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. देखने को उत्सुक हैं कि इनकी दूसरी पारी की शुरुआत कैसी होगी. यहां ये एक इंटरपोल एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. रफ एंड टफ किस्म का. जिसकी बस एक ही जिद्द है, कोबरा को पकड़ना.

रोशन मैथ्यू – इनके किरदार के बारे में ज़्यादा नहीं बताया गया. पर देखकर लग रहा है कि शायद नेगेटिव होगा. एक सीन हैं जहां ये गन लिए खड़े हैं. ज़मीन पर पड़े एक आदमी पर अंधाधुंद फ़ायरिंग कर रहे हैं. पिछले साल इनकी तीन कमाल की फिल्में भी आई थी, ‘कपेला’, ‘सी यू सून’ और ‘चोक्ड’.

# Cobra बना कौन रहा है?
इसे डायरेक्ट किया है आर अजय नानमुथू ने. जो इससे पहले ‘डेमोंट कालोनी’ और ‘इमैका नोडिगल’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. मगर बताया जा रहा है कि साल के एंड तक इसे रिलीज़ किया जा सकता है.
अगर आप ने ‘कोबरा’ का टीज़र नहीं देखा है, तो यहां देख सकते हैं –
वीडियो: क्या है ‘चटनी सोका म्यूज़िक’ जिसका इस्तेमाल ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के कई गानों में हुआ?