चेन्नई मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें गिटार और दूसरे बाजों के साथ दो लोग म्यूजिक जैमिंग करते नजर आ रहे हैं. वो एआर रहमान का एक गाना बजा रहे हैं. वहां मौजूद लोग भी उनका साथ दे रहे हैं. कोई गाना गा रहा है तो कोई मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. सब झूमते-गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि पूरी मेट्रो न सही लेकिन उस कोच के यात्री इस म्यूजिकल सेशन को काफी एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखकर कुछ यूजर्स भड़क गए. क्यों? ये जानने से पहले ‘मेट्रो कॉन्सर्ट’ का वो वीडियो देख लीजिए.
Chennai Metro vibe ! ARR pic.twitter.com/cLU1cuYCgP
— (@anupr3) December 27, 2021
सोशल मीडिया की ‘दो राय’
इस वीडियो को ट्विटर पर अनूप नाम के यूजर ने शेयर किया है. दो लाख अस्सी हज़ार से ज़्यादा लोग इसे देख चुके हैं. कुछ ने इसे यात्रा के दौरान अच्छा टाइम पास बताया, कुछ ने लिखा कि काश वो भी इस दौरान वहां होते तो एंजॉय कर पाते. लेकिन, एक खेमे को ये वीडियो खटक गया. कारण था कोरोना महामारी. ओमिक्रॉन के पसरते पैर के बीच यहां लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग छूमंतर दिखी. वीडियो में कई लोग बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं. इसी कारण वीडियो के रंग में भंग पड़ गया और लोगों ने इस मेट्रो कॉन्सर्ट की जमकर क्लास लगा दी. नटराजन नाम के यूजर ने लिखा,
इतने पास खड़े होने पर भी मास्क नहीं मुंह खोलकर जोर से गा रहे हैं! शानदार!
No mask in close proximity singing loud with mouth open! Fantastic! — Natarajan நடરાજन (@NTanjore) December 28, 2021
हरीश ने चेन्नई मेट्रो के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए पूछा,
अच्छी पहल है. परफॉर्मेंस भी. लेकिन लगता है इनके लिए महामारी खत्म हो गई है. मास्क कहां है? अब कोई नियम नहीं?
@cmrlofficial Great initiative. Performance too. But guess pandemic is over for them. Where are the masks? No rules now?
— Harish (@moovbuff) December 28, 2021
एक और यूजर बृज सिंह ने इसे कोरोना संक्रमण का कारण बताते हुए लिखा,
यही कारण है कि चेन्नई में शुरुआत से ही (कोरोना के) अधिकतम मामले हैं.
That’s why chennai have maximum cases from beginning because of these … — Brij Singh (@brijmgmt01) December 28, 2021
एक और खेमा है, जिसे मेट्रो में इस तरह गाना बजाना सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं, बल्कि पब्लिक न्यूसेंस (यानी सार्वजनिक उपद्रव) लगा. ऐसे ही एक यूजर रामू ने लिखा,
न्यूसेंस, यात्रियों के लिए परेशानी. ये लोग ये परफॉमेंस ट्रेन की बजाय स्टेशनों पर क्यों नहीं करते?
nuisance.. disturbance to passengers. why don’t they do this performance at stations, instead of trains. @cmrlofficial — ramu (@ramamoourti) December 28, 2021
वेलायुधाम ने चेन्नई मेट्रो से पूछा कि क्या ये आयोजन उनका आधिकारिक प्रोग्राम है? उन्होंने कहा,
चेन्नई मेट्रो अगर ये आपका आधिकारिक प्रोग्राम है तो ठीक है. लेकिन अगर नहीं, तो इन लोगों को इस तरह का पब्लिक न्यूसेंस करने की अनुमति किसने दी जहां बुजुर्ग और छोटे बच्चे यात्रा करते हैं. क्या आप इसी तरह का आराम अपने यात्रियों को उपलब्ध कराते हैं? कृपया इन पर एक्शन लें.
Hi @cmrlofficial is this the official program of Chennai metro then its Okay. But if its not who gave these people permission to do this kindly of public nuisance where elderly and young babies to travel. Is this the level od comfort you people provide. Kindly take action.
— VELAYUDHAM kshatriya (@Velayudham456) December 28, 2021
वैसे चेन्नई मेट्रो में इस तरह का नजारा पहले भी देखने को मिला है. इस वीडियो की जांच करते हुए हमें न्यूज़18 की ख़बर से चेन्नई मेट्रो के एक तीन साल पुराने वीडियो का पता चला जिसमें ऐसे ही छोटा म्यूजिकल जैम सा चल रहा था.
चेन्नई मेट्रो ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर उस वीडियो को साझा किया था. उनके कैप्शन से लग रहा था वे इस तरह की परफॉमेंस को प्रोत्साहित कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘चेन्नई मेट्रो में सभी के लिए म्यूजिक.’ हालांकि अब तो देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी लगाई जा रही है.
वीडियो- सोशल लिस्ट: PM मोदी की कानपुर मेट्रो राइड की वायरल फोटो को लेकर लोग क्या मज़ाक कर रहे हैं?