यूट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो खूब छाया हुआ है. इतना कि उसने इस वीडियो प्लैटफॉर्म के का सबसे बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. ये वीडियो है के. ग्रुप का. ये दरअसल साउथ कोरिया का एक पॉप बैंड है. जो गानों पर वीडियो बनाकर उसे नए स्टाइल में पेश करता है. ये ग्रुप चुनरी-चुनरी और परदेसिया गानों पर डांस वीडियो अपलोड कर चुका है.
तो इस ग्रुप में एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया. नाम है- ब्लैकपिंक वीडियो. इस वीडियो ने 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो का रिकॉर्ड बनाया है.
26 जून को रिलीज़ हुए इस वीडियो को पहले 24 घंटे में 8.24 करोड़ लोगों ने देखा. इससे पहले ये रिकॉर्ड 7.46 करोड़ का था. यह रिकॉर्ड भी के.ग्रुप के ही नाम था. यानी इस ग्रुप ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पुराने वीडियो से नए की तुलना करें तो नए वीडियो को 78 लाख अधिक लोगों ने देखा.
इस गर्ल बैंड को 2016 में जेनी, लीसा, रोज़ और जिसू ने मिलकर लॉन्च था.
वो विडियो तो देखते जाओ दोस्त.
विडियो- फ़िल्म रिव्यूः भोंसले