आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान इस समय जिस आदमी को मुंह में गाली भरकर ढूंढ रहे हैं उसने ये वीडियो रिकॉर्ड किया. करना तो वो संजय सिंह के साथ भी बहुत कुछ चाहते होंगे लेकिन “वो अंबर की आंख का तारा छोटे इनके हाथ.” लेकिन कसम रेलवे स्टेशन पर घूमने वाले मोटे मूस की और पंजाब के वोटर की, संजय सिंह ने ये ठीक नहीं किया. मल्लब 11 तारीख सुबह 6 बजे का वीडियो बताया जा रहा है ये. अगर इतने सुबह से किसी को चने के झाड़ पर चढ़ा दो तो क्या होगा. मतलब इतनी सुबह तो आदमी मंजन कुल्ला भी नहीं करता. और संजय सिंह ने एकदम भोर में भगवंत मान को खुशी से गल्ल कर दिया.
कदरदान साहिबान ये वीडियो देखो. शुरुआत होती है “दिलबर मेरे कब तक मुझे ऐसे ही तड़पाओगे” गाने से. वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही इस भयंकर भीड़ वाले कमरे में जश्न का माहौल है. भीड़ इतनी है कि कोई गैस छोड़ दे तो इल्जाम लगाने को दस आदमी मिल जाएंगे. लेकिन असली बम तो संजय सिंह ने मान के सर पर फोड़ा. ऐसा फोड़ा कि उनका कॉन्फिडेंस एक बारगी बल्लियों उछल गया. पहले वीडियो देख लो फिर और काम की बात करते हैं. वीडियो देख के निकल मत जाना, असली जानकारी आगे है.
संजय सिंह के साथ पार्टी के मीडिया एडवाइजर दीपक वाजपेई हैं. वही भगवंत मान को फोन लगाकर रिपोर्टिंग टाइप कुछ करते हैं. कहिन कि “भगवंत जी आप पचास हजार वोटों से आगे चल रहे हैं आपको कैसा लग रहा है. आपकी पार्टी की तरफ से सीएम कैंडिडेट कौन से पांच लोग हैं.” बड़ी छीछालेदर है भई. हार से ज्यादा इस बेइज्जती को पचाना है. हालांकि बाद में संजय सिंह ने एक वीडियो और जारी किया है जिसमें बताया कि वीडियो फैलाकर विरोधी भ्रमित करने की साजिश कर रहे हैं. ये वीडियो 11 मार्च का नहीं 4 फरवरी का है. इसे भी देख लिया जाए.
इसके पहले जो वीडियो इस तरह वायरल हुआ था वो गायक और बीजेपी नेता मनोज तिवारी का था. उसमें बैंक की लाइन में लगने वालों की मौज ले ली थी नेता जी ने. उसका लिंक नीचे है, पूरा पढ़ लेना.
ये भी पढ़ें:
ATM की लाइन में लगने वालों का मजाक उड़ा रहे हैं BJP नेता मनोज तिवारी!
नौटंकी यूपी से 1 मिनट के लिए इधर शिफ्ट हो गई, आपको पता चला?
इस आदमी ने मुर्दे का भुना दिमाग खाया है, दुनिया के हिंदू गुस्से में हैं
हिजबुल मुजाहिदीन के ट्विटर हैंडल पर बैठा शांतिप्रिय हैकर, सफेद झंडा लहराया