पहले ये दो मीम देखिए, बाकी बात उसके बाद.
पहला, जो दीपिका पादुकोण ने शेयर किया.
दूसरा, जो मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया.
दोनों तस्वीरों में दिख रहे ये इंसान हैं बर्नी सैंडर्स. यूनाइटेड स्टेट के सीनेटर हैं और राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ चुके हैं. अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में बर्नी सैंडर्स भी पहुंचे थे. वहां वे कुछ इस अंदाज में बैठे थे. जैकेट, ग्लव्स, मास्क और बिल्कुल उकुड़ी होकर बैठे थे. उनकी ये फोटो क्लिक हो गई और वायरल हो गई. लोग अलग-अलग तस्वीरों में बर्नी की ये तस्वीर फिट करके शेयर करने लगे.
दीपिका के किचन और मलाइका की बालकनी में तो बर्नी पहुंचे ही, कुछ-कुछ होता है के एपिक सीन में भी पहुंच गए.

बधाई हो, बर्नी आए हैं. ये मीम गजराज राव ने शेयर किया है.

2021 का ये इस पहले वायरल मीम का क्रेडिट किसे दिया जाए? इसके दावेदार हैं AFP के फोटोग्राफर ब्रेंडन मियालोस्की (Brendan Smialowski). ब्रेंडन ने ही जो बाइडेन के कार्यक्रम में बर्नी सैंडर्स की ये फोटो क्लिक की थी. ब्रेंडन ने ये भी बताया है कि वे असल में रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज और जोश हावले की फोटो क्लिक कर रहा था, तभी बर्नी का ये पोज़ कैप्चर हो गया. लेकिन ब्रेंडन को ये फोटो वायरल होने के बाद एक बात का मलाल है. Insider Report नाम की वेबसाइट से बात करते हुए उन्होंने कहा –
“मीम चल गया वो अलग बात है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये तस्वीर मेरी क्लिक की गई अच्छी तस्वीरों में से है. ये तस्वीर कहीं से भी ख़ास नहीं है. बल्कि मुझे तो मलाल है कि इस तस्वीर से ऐसा लग रहा है कि पूरे कार्यक्रम में बर्नी सैंडर्स अकेले, मुंह भकुराए बैठे थे. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था. बर्नी सबसे हंस-बोल रहे थे. अगर मैं कभी अपने काम का एक पोर्टफोलियो तैयार करूंगा तो इस फोटो को उसमें बिल्कुल भी जगह नहीं दूंगा.”
बर्नी सैंडर्स ने भी कहा है कि उन्होंने अपने ऊपर बने ये मीम्स देखे हैं. उन्होंने कहा कि उस दिन काफी सर्दी थी. मैं बस सर्दी से बचने के लिए ही सिकुड़कर बैठा था. हालांकि बातों-बातों में बर्नी ने ये भी बताया कि ये ग्लव्स उनके पसंदीदा ग्लव्स में से हैं.
मैक्सवेल और नीशम ने सोशल मीडिया पर एक मीम से केएल राहुल के मज़े लिए