‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’. राणा दग्गुबती की शादी मिहिका बजाज से हो गई. हैदराबाद के रामनायडु स्टूडियो में. शादी तेलगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज़ों से हुई. तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर हर कोई शेयर कर रहा है. कोरोना महामारी की वजह से ज्यादा लोग शादी में शामिल नहीं हुए. परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ साउथ एक्टर-एक्ट्रेस भी दिखाई दिए. इसमें वेंकटेश, सामंथा अक्किनेनी, राम चरण, अल्लू अर्जुन और नागा चैतन्या शामिल थे. कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन भी फॉलो की गई थी. शादी में शामिल हुए हर शख्स का कोरोना टेस्ट हुआ था. जगह-जगह सैनेटाइज़र की व्यवस्था के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो की गई थी. शादी की तस्वीरों के आने के बाद हर कोई राणा और मिहिका को बधाई दे रहा है.
Congratulations on your wedding @RanaDaggubati & Miheeka!! Wishing you both a lifetime of love and happiness pic.twitter.com/ywTgXgne4b
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) August 8, 2020
Finally my hulk is married ❤️wishing @ranadaggubati#miheeka a very happy life together!! pic.twitter.com/RJEw5CZq0L
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) August 8, 2020
Heartiest Congratulations to the newlyweds:))@RanaDaggubati#RanaMiheekaWeddingpic.twitter.com/Ue3rnIh4M4
— Naga Shaurya (@IamNagashaurya) August 9, 2020
Perfect way to get permanently locked-down
Congratulations @RanaDaggubati , wishing you both a lifetime of happiness ♥️ https://t.co/asr7d0Vrf2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 8, 2020
राणा और मिहिका के शादी के दौरान के वीडियो भी शेयर हो रहे हैं, जिसमें वो फेरे ले रहे हैं.
View this post on Instagram
ranadaggubati and MiheekaBajaj take the vows! #RanaMiheekaWedding #RanaMiheeka #RanaDaggubati #MiheekaBajaj A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
गुरुवार से ही राणा और मिहिका के शादी के फंक्श्न्स शुरू हो गए थे. हल्दी-मेंहदी की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी.


TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, मिहिका एक इवेंट मैनेजमेंट एंड डेकोर कंपनी- ड्यू ड्रॉप डिज़ाइन स्टूडियो की फाउंडर हैं. बंटी बजाज और सुरेश बजाज की बेटी हैं. मां बंटी जूलरी बिज़नेस इंडस्ट्री में बड़े नामों में से एक हैं. हैदराबाद में कर्सला (Krsala) नाम से जूलरी का बड़ा स्टोर है. मिहिका मुंबई और लंदन से पढ़ी हैं. करियर के शुरुआती दिनों में मुंबई में करीब एक साल तक इंटर्न डिज़ाइनर के तौर पर काम किया. फिर डिज़ाइन पटाकी में राइटर के तौर पर काम किया. 2017 में अपनी खुद की कंपनी खोल ली.
एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान राणा ने मिहिका के साथ शादी की बात पर खुलकर बात की थी. कहा था कि जब चीजें अच्छी होती हैं, तो मैं सवाल नहीं पूछता. लड़की सही थी. उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. मैं उससे मिला और मुझे लगा कि मैं इसके साथ लंबे समय तक निभा सकता हूं. ये सब बहुत जल्दी हुआ, वह भी बहुत ही साधारण तरीके से.
राणा ने 12 मई, 2020 को अपने और मीहिका के रिश्ते को ऑफिशियली अनाउंस किया था. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज को शादी के लिए प्रपोज़ किया था, और जवाब ‘हां’ में आया था. तो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो डालकर बताया था कि मिहिका ने उनका प्रपोज़ल एक्सेप्ट कर लिया है और शादी के लिए ‘हां’ बोल दिया है.
वीडियो देखें : प्रकाश झा ने बताया, चार दिन में ही क्यों बैन कर दी गई थी उनकी फिल्म