क्या आपको पता है कि कोरोना वायरस कब तक हमारे बीच रहेगा? कब जाएगा? और एक बार गया तो कब वापस आएगा? इंफीरियर फील मत करिए. अभी तो डॉक्टरों, वैज्ञानिकों को भी इसका जवाब नहीं पता. लेकिन भाजपा नेता, असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को पता है.
असम में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव. हेमंत बिस्वा सरमा पार्टी की अगुवाई कर रहे नेताओं में से हैं. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए असम पहुंची तो सरपंच सौरभ द्विवेदी ने हेमंत बिस्वा सरमा से बात की. बात की तो मास्क न लगाने के लिए टोका, इसका कारण पूछा. हेमंत बिस्वा बोले –
“हम लोग (मास्क) नहीं पहनते. ज़रूरत नहीं है. नहीं है तो नहीं है.”
पूछा गया कि केंद्र सरकार तो मास्क लगाने का निर्देश दे रही है तो सरमा बोले –
“केंद्र सरकार अपना निर्देश दे लेकिन असम की बात करें तो कोविड आज के दिन में यहां पर नहीं है. तो क्यों बेकार का आप एक पैनिक क्रिएट करें. जब होगा तो मैं बता दूंगा लोगों को कि आज से पहनो. अभी हमको तो इकॉनमी को रिवाइव करना है. सब मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर भी चलना ज़रूरी है. मैंने लोगों को बोल रखा है कि ये अंतरिम राहत है. जिस दिन लगेगा कि कोविड है तो आप सब लोगों को पहनना पड़ेगा. वरना 500 रुपये जुर्माना.”
हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अभी तो वे राज्य में बीहू पर्व भी धूम-धाम से मनाने जा रहे हैं और उनको विश्वास है कि तब भी कोविड नहीं होगा. जब पूछा गया कि क्या इन बातों के लिए किसी एक्सपर्ट से भी चर्चा की थी, तो बोले कि ज़रूरत ही नहीं है क्योंकि एक साल कोविड को नज़दीक से देखा है.
हेमंत बिस्वा सरमा बोले कि जिस दिन राज्य में रोज़ के केस 100 से ऊपर जाने लगे, उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बोल देंगे कि आज से सख़्ती शुरू करो. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक यूज़र ने लिखा – कोविड-19 असम में हेमंत बिस्वा सरमा की परमिशन लेकर ही आता है. और हां, असम की ब्यूटी इंडस्ट्री की ख़ातिर मास्क नहीं लगाना है.
#COVID19 comes to #Assam only with due permission from #HimantaBiswaSarma
Alos, no mask for the sake of beauty industry in #Assam https://t.co/JRTIYe5ZKG— sushmita goswami (@sushmitagoswami) April 4, 2021
एक अन्य ने लिखा कि हेमंत बिस्वा सरमा ने ये ज्ञानवर्धन किया है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में ब्यूटी पार्लर कितने अहम हैं. ये नया भारत कितना बुद्धिमान है.
#HimantaBiswaSarma has enlightened us that #BeautyParlours are the key to revival of #Economy !!
So much #wisdom in #NewIndia luminaries !! https://t.co/0pSmkHbLMZ
— rajan mahan (@rajanmahan) April 4, 2021
यूट्यूब पर एक यूज़र ने लिखा –
सारे एक्सपर्ट और वैज्ञानिक तो भाजपा में ही हैं. इनको नोबेल प्राइज मिलना चाहिए.
एक यूज़र ने लिखा – जहां चुनाव होता है वहां कोरोना को डर लगता है. इसलिए मास्क नही पहनते.अभी बंगाल ओर असम में चुनाव है तो कोरोना वहां नहीं है.
अपनी बात पर सफाई देते हुए सरमा ने बाद में ट्वीट किया कि- “जो लोग मास्क पर दिए मेरे बयान का मजाक उड़ा रहे हैं, उनको असम आकर देखना चाहिए कि हमने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तुलना में कोविड-19 को किस तरह से काबू में रखा है. साथ ही हमारी इकॉनमी की रिकवरी भी अच्छी रही है. हम इस साल धूम-धाम से बीहू मनाएंगे.”
BJP नेता हेमंता बिस्वा सरमा बोले- “असम में कोविड नहीं है, जब होगा तो बता दूंगा”