‘विराट घर पर नहीं होते तो अनुष्का कैसे बिताती हैं अपना वक्त?’ ये वाली हेडलाइन लगाना था लेकिन हमने कहा कि वो तो अब तक आपको पता चल ही गया होगा. इसलिए अब आगे की बात. विरुष्का की शादी, रिसेप्शन, हनीमून और तस्वीरों पर मेमे आकर चले गए. मोदी जी का आशीर्वाद भी मिल गया. दोनों अपनी अपनी फील्ड में जोरदार काम कर रहे हैं. लेकिन अनुष्का विराट को खेलते देख बावली हुई जा रही हैं. अब कहोगे हमको कइसे पता. हम उनकी हार्ट बीट नापने तो गए नहीं. अरे भैया परचे छपे हैं दोनों की मोहब्बत के. इंस्टाग्राम तक को खबर हो गई है. अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में कौन सी फोटो लगाई है देख लो. फिर न कहना दिखाया नहीं.
1.

2.

3.

देखा देखा देखा? दिल निकाल के रखा है कि नहीं. आंखें खोल के रखो तो सब दिखेगा. अब ये तो पता ही होगा साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन वनडे में विराट ने शतक ठोंक दिया. 112 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने 270 रन का लक्ष्य रखा था. भारत ने 4 विकेट गंवाए और लक्ष्य पीट दिया. बाकी की जानकारी आपको हमारी टीम के क्रिकेट एक्सपर्ट्स से मिलेगी. हमसे कहीं ऊंच नीच हो गई तो कहोगे आता न जाता चुनाव चिन्ह छाता. अब जय जय.
क्रिकेट की और खबरें:
कुलदीप यादव ने इंडिया की बैटिंग से पहले ही बता दिया था क्या होने वाला है
शिखर धवन केवल दो बार रन आउट हुए, दोनों बार कोहली की वजह से
अजिंक्य रहाणे ने वो कर दिया है, जो इंडिया में सिर्फ सचिन और कोहली ही कर पाए हैं
वीडियो : कल धोनी ने विकेट्स के पीछे से इंडियन प्लेयर्स को क्या-क्या कहा
रहाणे का वो शॉट जिसने कोहली को खुश कर दिया
शिखर धवन मैदान में कोहली के ऊपर चिल्ला दिये और वजह कतई वाजिब है!
अजिंक्य रहाणे को ये बचकानी भूल नहीं करनी चाहिए थी
जिस मैदान पर इंडिया और साउथ अफ्रीका भिड़े हैं, वहीं युवी ने 6 छक्के मारे थे!
चीते की चाल, धोनी की कीपिंग और कोहली के कैच पर संदेह नहीं करते!
कुलदीप यादव ने बता दिया कि वो वॉर्न के असली चेले हैं और KKR ने उन्हें खरीद के गलती नहीं की
अब एक वीडियो: