अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. ये वाली लाइन आपने बहुत बार पढ़ी-सुनी होगी, इसलिए काम की बात पर चलते हैं. 13 अप्रैल को बैसाखी थी. बच्चन ने इसी मौके पर एक बधाई वाला पोस्ट किया. इस पोस्ट में अमिताभ भंगड़ा करते नज़र आ रहे हैं. फोटो है 1979 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सुहाग’ की. और इसके कैप्शन में बैसाखी सेलीब्रेशन वाली एक सेल्फ मेड कविता लिखी है. ये कोई नई बात नहीं है, आए दिन बच्चन साहब ऐसा करते रहते हैं. नई बात ये है कि उस दिन उनके इस पोस्ट पर एक शख्स ने बड़ा बेहूदा कमेंट कर दिया, जिसे देखकर बच्चन का भी धैर्य जवाब दे गया. बच्चन का वो पोस्ट आप यहां देखिए:
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अक्षय शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा-
”ऐश्वर्या कहां है रे बूढ़े”
अपने इस वाक्य में उसने दो-तीन हंसने वाली इमोज़ी चिपका दी. लेकिन उससे ये मामला बिलकुल फनी नहीं बन पाया. दिक्कत वाली बात ये रही है कि इस पर चली गई बच्चन साहब की नज़र और उन्होंने इस सवाल का करारा जवाब दे मारा. अमिताभ ने अक्षय जी को जवाब देते हुए लिखा-
”वो वहां हैं, जहां आप कभी पहुंच नहीं पाएंगे… बार रे बाप!”
ये तो हुआ ऐश्वर्या वाले वाले सवाल का जवाब. थोड़ी देर बाद उन्हें रियलाइज़ हुआ कि उस बंदे ने उन्हें भी बूढ़ा कहा था. ये बात ध्यान आते ही वो वापस अपने पोस्ट पर लौटे और अपनी एक फिल्म का नाम लिख दिया. इस बार उन्होंने लिखा-
”बुड्ढा होगा तेरा बाप”
हालांकि अब ये पोस्ट डिलीट हो चुका है, इसलिए उसके ऊपर बच्चन का जवाब भी गायब हो गया है. कई बार लोग सोशल मीडिया पर स्टार्स का अटेंशन पाने के लिए भी इस तरह की हरकतें करते हैं. आप किसी के भी पोस्ट पर आए हज़ार में से 10-15 कमेंट्स पढ़ेगे, तो आपको खुद ये बात समझ आ जाएगी. पहले लोग प्यार से रिप्लाई मांगते हैं, फिर इमोशनल ब्लैकमेलिंग चालू होती है. जब ये दोनों काम नहीं आते, तो खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे स्टाइल में लोग स्टार्स को गरियाना शुरू कर देते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ हुई ये घटना मज़ाक-मज़ाक में एक्सीडेंट हो जाने जैसा ज़्यादा लग रहा है. उस लड़के को इस बात का अंदेशा बिलकुल नहीं रहा होगा कि इतने सारे कमेंट्स के नीचे दबे उसके एक कमेंट पर अमिताभ बच्चन की नज़र पड़ जाएगी और उसे बिफिटिंग रिप्लाई मिल जाएगा.
वीडियो देखें: अमिताभ बच्चन की कोरोना डोनेशन और शॉर्ट फिल्म ‘फैमली’ की ज़रूरी जानकारी