देश में लॉकडाउन है. जरूरी सामान के अलावा बाकी सब कामकाज बंद. लोग घरों में है. संभावना है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है. एनडीटीवी के पत्रकार कमाल खान ने एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने इसे आगरा का बताया है.
कमाल खान ने ट्वीट के साथ लिखा है-
Lockdown Impact: इंसान और जानवर साथ साथ दूध पीने लगे. आज आगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गई. फिर क्या हुआ खुद देखिए.
Lockdown Impact:
इंसान और जानवर साथ साथ दूध पीने लगे।
आज अगरा के रामबाग चौराहे पर एक दूध वाले की दूध की टंकी गिर गयी।फिर क्या हुआ खुद देखिए। pic.twitter.com/OWvNg8EFIe— Kamal khan (@kamalkhan_NDTV) April 13, 2020
एक आदमी, 5 कुत्ते और सड़क पर बिखरा हुआ दूध
छह सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर दूध बिखरा हुआ है. एक आदमी हाथों से उसे समेट रहा है. फिर पास में रखे मिट्टी के बर्तन में डाल रहा है. उससे कुछ दूर, लगभग 7-8 फीट की दूरी पर पांच कुत्ते हैं. वे बिखरे दूध को पी रहे हैं. पीछे दुकानें हैं जो बंद पड़ी है. सड़क पर बिखरे दूध को बटोरते आदमी के पीछे से एक औरत हाथ में थैला लिए जा रही है. बाकी सड़क पर कोई नहीं.
खबर लिखे जाने के समय इस ट्वीट को 500 से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया. साथ ही 900 से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया.
बता दें कि आगरा देश के उन शहरों में से एक है जहां पर कोरोना वायरस के शुरुआती मामले आए थे. इसके बाद शहर को सील कर दिया गया था. कोरोना को रोकने के लिए शहर में जो उपाय अपनाए गए, उनकी काफी तारीफ हुई. केंद्र सरकार ने कोरोना रोकने के आगरा मॉडल को पूरे देश के लिए नज़ीर बताया है.
उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 431 मामले सामने आए हैं. राज्य में 47 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. लेकिन पांच लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों का स्टेटस
Video: मुंबई में लॉकडाउन के दौरान महिला ने PM मोदी से ऊंटनी का दूध मांगा और मिल भी गया!