देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का डेली बुलेटिन. आइए आज की खबरों पर चर्चा शुरू करते हैं-
1) Money Heist Korea का टीजर आया
स्पैनिश शो La Casa Da Papel यानी मनी हाइस्ट का कोरियन रीमेक बन रहा है. इसका नाम है मनी हाइस्ट कोरिया- जॉइंट इकोनॉमिक एरिया. 18 जनवरी की सुबह इसका अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया. ये शो 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा. इसका टीज़र आप नीचे देख सकते हैं-
2) 18 साल साथ रहने के बाद अलग हुए धनुष-ऐश्वर्या
धनुष ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर करते हुए बताया कि वो और उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला किया है. धनुष ने इस मुश्किल वक्त में अपने फैंस से इस फैसले का सम्मान करने की बात कही है.

3) कॉमेडियन केनी सेबेस्टियन ने की शादी
स्टैंड अप कॉमिक केनी सेबेस्टियन ने रविवार को अपनी गर्लफ्रेंड ट्रेसी एलिसन से शादी कर ली. उन्होंने गोवा में दोस्तों और परिवारवालो के साथ सामने हिंदू रीति-रिवाज़ से शादी की. केनी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी.
4) फिल्ममेकर अलेपे रंगनाथ का निधन
फिल्ममेकर और म्यूज़िक डायरेक्टर अलेपे रंगनाथ का रविवार की देर रात निधन हो गया. कोट्टायम के एक मेडिकल कॉलेज में उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा था. वो 73 साल के थे.
5) लड़ाई के बाद KRK ने सलमान को बताया बड़ा भाई
KRK ने एक ट्वीट कर मीडिया से गुज़ारिश की कि उनके हर ट्वीट को सलमान खान से न जोड़ा जाए. KRK लिखते हैं कि उन दोनों के बीच भले कुछ गलतफहमी हो गई हो, मगर सलमान खान उनके बड़े भाई जैसे हैं.

6) कपिल शर्मा ने शराब पीकर गिन्नी को किया था प्रपोज
कपिल शर्मा के स्टैंप अप स्पेशल I Am Not Done Yet का नया टीज़र आया. इसमें कपिल बताते हैं कि उन्होंने शराब पीकर गिन्नी चतरथ को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. वो वीडियो क्लिप आप नीचे देख सकते हैं-
7) ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ में नजर आ सकते जॉन क्रसिंस्की
‘डॉक्टर स्ट्रेंज- मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ के सेट से लीक हुई फुटेज के आधार जॉन क्रसिंस्की को फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जॉन, फिल्म में मिस्टर फैंटास्टिक के रोल में दिखाई दे सकते हैं.
8) डेंजेल वॉशिंग्टन ने किया कन्फर्म, ‘इक्वलाइज़र 3’ बनेगी
हॉलीवुड स्टार डेंजल वॉशिंग्टन ने बताया कि उनका अगला प्रोजेक्ट ‘इक्वलाइज़र 3’ होगा. इस बात की पुष्टि उन्होंने कोलाइडर को दिए एक इंटरव्यू में की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है. वो जल्द शूटिंग शुरू करेंगे.
9) ‘जय भीम’ का एक सीन ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर पहुंचा
सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ का एक सीन ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है. इन दिनों इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस प्राउड फील कर रहे हैं.

10) मार्वल सीरीज Moon Knight का ट्रेलर आया
ऑस्कर आइज़क की मार्वल सीरीज़ ‘मून नाइट’ का ट्रेलर आ गया है. इसमें आइज़क एक ऐसे किरदार निभा रहे हैं, जो एक से ज़्यादा ज़िंदगी जी रहा है. ये सीरीज़ 30 जनवरी से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज़ का ट्रेलर आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
11) ‘पुष्पा’ के बाद ‘रंगस्थलम’ और ‘मर्सल’ भी होंगी थिएटर्स में रिलीज़
रामचरण की सुपरहिट फिल्म ‘रंगस्थलम’ का हिंदी वर्ज़न भी थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रहा है. इस फिल्म के हिंदी राइट्स गोल्डमाइन फिल्म्स के मनीष शाह ने खरीद ली है. इस फिल्म को फरवरी में सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. इसके अलावा विजय की ‘मर्सल’ के भी दोबारा रिलीज़ होने की खबरें हैं.
12) फिर से पोस्टपोन होगी आमिर की ‘लाल सिंह चढ्ढा’
‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स फिल्म की रिलीज़ डेट 14 अप्रैल से बदलकर दीवाली वीकेंड पर शिफ्ट करना चाहते हैं. ऐसा KGF 2 की वजह किया जा रहा है. क्योंकि ये फिल्म भी 14 अप्रैल को ही रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

13) ‘बंगाराजू’ ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
नागा चैतन्य और नागार्जुन स्टारर फिल्म ‘बंगाराजू’ मकर संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. पहले वीकेंड पर इस फिल्म ने 53 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जो कि पैंडेमिक स्केयर वाले माहौल के हिसाब से काफी सही है.
14) सुभाष घई ने कहा संजय दत्त निर्दोष थे, उन्हें फंसाया गया
सुभाष घई ने बॉलीवुड हंगामा को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा कि संजय दत्त निर्दोष थे. घई ने कहा कि जब संजय को अरेस्ट किया गया, तभी उन्हें पता था कि वो क्रिमिनल नहीं हैं. उन्हें फंसाया गया था.
वीडियो देखें: पनवेल वाले फार्महाउस के बारे में केतन ने ऐसी बात कह दी, जो सलमान को ठीक नहीं लगी