पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) काफी उत्साहित नजर आ रही है. मंगलवार 18 जनवरी को इस उत्साह की दो मिसालें देखने को मिलीं. पहली मिसाल चंडीगढ़ में दिखी. यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव में AAP का सीएम कैंडिडेट घोषित किया, हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भांगड़ा शुरू कर दिया. दूसरी मिसाल दिखी ट्विटर पर. यहां भी पार्टी भगवंत मान को सीएम कैंडिडेट बनाए जाने का जश्न मनाती दिखी. जरा फिल्मी अंदाज में. हालांकि इस चक्कर में वो गलती भी कर गई. क्या? बताएंगे, पहले ये वीडियो देखिए, जिसमें AAP ने अपने सियासी विरोधियों का मजाक उड़ाया है.
Punjab’s next CM is in the house!#AAPdaCM pic.twitter.com/E2EIcxwVep
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2022
वीडियो में अक्षय कुमार स्टारर ‘हे बेबी’ फिल्म का गाना चल रहा है- मस्त कलंदर. गाने में दिख रहे फिल्म के किरदारों को चुनाव के लिहाज से सियारी चेहरे दे दिए गए हैं. अभिनेत्री विद्या बालन को पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी दिखाया गया है, जिसे सब हासिल करना चाहते हैं. मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कुर्सी को हासिल करने के चक्कर में आपस में लड़ रहे हैं. राहुल गांधी सब चुपचाप देख रहे हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल बड़ी खुशी से नाच रहे हैं. क्योंकि किसी की एंट्री होने वाली है.
किसकी? शाहरुख खान की. मतलब भगवंत मान की, जिनका इंतजार खुद सीएम की कुर्सी को है. उनकी एंट्री सुपरहिट होती है. मान की एंट्री पर जनता इतनी खुश दिखती है कि चन्नी, सिद्धू, राहुल सब हिल जाते हैं. यहीं वीडियो खत्म हो जाता है. कुल जमा बात ये कि आम आदमी पार्टी ऐसा दिखाना चाह रही है कि सीएम की कुर्सी के असल और जनता के चहेते दावेदार तो भगवंत मान ही हैं.
गलती क्या हो गई?
लेकिन ये तो पूरी फिल्म का एक सीन भर है. आम आदमी पार्टी ने शाहरुख की धमाकेदार एंट्री तो याद रखी, लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स भूल गई. अगर आपने ‘हे बेबी’ देखी है तो जरूर जानते होंगे कि शाहरुख खान ने फिल्म में केवल गेस्ट अपीरन्स दी थी. वो फिल्म के नायक नहीं थे. उनका जलवा इस गाने की एंट्री तक ही था. अंत में विद्या बालन अक्षय कुमार के साथ ही जाती हैं. अब अगर इस फिल्मी सियासी मीम को और आगे बढ़ाया जाए तो पंजाब की सीएम चेयर आखिर में मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मिल जाएगी. बस इसी को लेकर लोगों ने AAP का मजाक उड़ाया है. एल पचिनो नाम के ट्विटर यूज़र ने AAP के इस वीडियो मीम पर कॉमेंट करते हुए लिखा,
लास्ट में अक्षय कुमार (चन्नी) को विद्या बालन (सीएम चेयर) मिल जाती है. ऐड बनाने से पहले ये नहीं सोचा! शाहरुख़ (भगवंत मान) का गेस्ट अपीरन्स था.
Last mien Akshay Kumar(Channi) ko Vidya Balan(CM Chair) mil jaati hai. Ad bnane se pehle ye nhi socha chomuon ne! SRK(Bhagwant Mann) ka guest appearance tha. — Al Pacino | एल पचिनो (@thispacino) January 18, 2022
पत्रकार उजैर रिजवी ने लिखा,
शाहरुख खान (भगवंत मान) ने इस गाने में गेस्ट अपीरन्स दिया था. विद्या बालन (कुर्सी) आखिर में अक्षय कुमार (चन्नी) के पास चली गई थीं. AAP ने पूरी फिल्म नहीं देखी शायद.
Apparently, SRK (Bhagwat Mann) makes a guest appearance in this song and the actress Vidya Balan (chair) reconciles with Akshay Kumar (Channi) in the end
AAP ne puri film shayad nahin dekhi
— Uzair Rizvi (@RizviUzair) January 18, 2022
वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो मीम को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी भी बताया. सूरज कुमार नाम के यूजर ने लिखा,
ये बहुत ही सेक्सिस्ट और मिसॉजनिस्ट है. महिला कोई कुर्सी नहीं है. आम आदमी पार्टी को ये फ़ौरन डिलीट करना चाहिए.
This is totally misogynist and sexist. Women are not chair. AAP must delete this filthy tweet. Maintain some sense. — Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) January 18, 2022
शैली नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा
मुझे उम्मीद है कि इसे बनाने के लिए विद्या बालन की अनुमति ली गई होगी. प्रियंका गांधी जो उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा देती हैं यहां चुप हैं.
I hope @vidya_balan‘s permission was taken by @AamAadmiParty and it’s national convenor @ArvindKejriwal ji for using this video! CC: @priyankagandhi the one who is campaigning for so called “ladki hu Lad sakti hu” in UP, but quiet here!🙄 — SHAILEE MALIWAL 🇮🇳 (@ShaileeMaliwal) January 18, 2022
वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि जो पार्टी बदलाव की बात करती है, उसकी तरफ से औरतों का ऑब्जेक्टिफिकेशन करना बर्दाशत के लायक नहीं है. उनके मुताबिक इस वीडियो के जरिये आम आदमी पार्टी की महिला विरोधी सोच सामने आई है और इसे हटा देना चाहिए. हालांकि अभी तक तो ये वीडियो डिलीट नहीं किया गया है.
चन्नी को CM बताने के लिए कांग्रेस ने सोनू सूद की वीडियो के साथ क्या छेड़छाड़ की?