नाचना किसे नहीं पसंद. लेकिन एक मोटी-थुलथुली, ओवरवेट लड़की का नाचना हमारे गले के नीचे नहीं उतरता है. ऐसे ही जब व्हाटिनी थॉर ने डांस करना शुरू करना शुरू किया तो लोग उन्हें भद्दा और बदसूरत बोल कर चिढ़ाने लगे.
व्हाटिनी का पीसीओएस पॉलीसिस्टिक ओवरी डिस्ऑर्डर की वजह से एक साथ ही 45 किलो वजन बढ़ गया. व्हाटिनी का कॉन्फिडेंस घटने लगा. वो डिप्रेशन में जाने लगीं. लेकिन एक दिन उन्होंने वापस लड़ने का फैसला लिया. डांस के लिए अपने जुनून को और धारदार बनाया. 27 फरवरी 2014 को डांस का एक वीडियो अपलोड किया. उनको इतनी खूबसूरती से कमर मटकाते देखकर अच्छे अच्छों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. डांस वीडियो की पॉपुलैरिटी देखकर व्हाटिनी ने एक यूट्यूब चैनल बनाया, अ फैट गर्ल डांसिंग. जिसमें उनके कई डांस फार्म में परफॉर्मेंस के वीडियो हैं.
व्हाटिनी का टीवी पर एक शो भी आता है, माय बिग फैट फैबुलस लाइफ. वो फैट बॉडी एक्सेप्टेंस के लिए कैंपेन चला रही हैं, नो बॉडी शेमिंग. इसी नाम से व्हाटिनी की खुद की वेबसाइट और ब्लॉग भी है.
क्या होता है PCOS
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) एक खतरनाक हार्मोनल डिसऑर्डर है जो औरतों के रिप्रोडक्टिव सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है. ओवरी को कमजोर बना देता है. ओवरी से अंडे निकलते हैं जो स्पर्म के साथ मिलकर भ्रूण बनाते हैं. लेकिन जब ओवरी से अंडे नहीं निकल रहे होते हैं तो उस पर सिस्ट बन जाता है. इनके अंदर एक लिक्विड होता है. ये सिस्ट एंड्रोजेन नाम का एक हॉर्मोन पैदा करते हैं. जो कि पीसीओएस के लिए जिम्मेदार है.
आमतौर पर इससे एक औरत के शरीर में पुरुषों जैसे हार्मोन्स बढ़ जाते हैं. इसकी वजह से छाती, पीठ, चेहरे पर ज्यादा बाल उग आते हैं. बांझपन हो जाता है. एक्ने हो जाता है. बाल झड़ने लगते हैं. पीरियड्स पर ज्यादा ब्लीडिंग होना या पीरियड्स न होना, मूड स्विंग होना भी इसकी वजह से होते हैं. इंसुलिन लेवल बढ़ने से मोटापा भी बढ़ने लगता है.
ये भी पढ़ें:
‘अच्छा खेलती हो तो क्या, तुम मोटी हो, सुअर हो’
पतली कमर, बड़े स्तन: क्या औरत महज शरीर होती है?