दिवाली में इतने पटाखे फोड़े गए कि दिल्ली की हवा घातक हो गई, और ज्यादा बिगड़ने की आशंका है, AQI 400 के पार
AQI लेवल कई इलाकों में 400 के पार जा चूका है. दिवाली के शाम से ही इसका लेवल बढ़ने लगा था और अगले दिन ही कुल 34 मॉनटरिंग स्टेशन का AQI लेवल 350 के पार जा चुका है.
आसिफ़ असरार
21 अक्तूबर 2025 (Updated: 21 अक्तूबर 2025, 03:06 PM IST)