बिहार जा रही एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वक़्त लोग छठ मनाने अपने घर जारहे हैं. एक ट्रेन की जनरल बोगी जिसमें लोग बस टिकने के लिए बैठे हैं उसमें एकरेलवे कर्मचारी स्पीकर लेकर कुछ घोषणा करने पहुंचता है. वो लोगों से पूछता है किक्या आप लोग व्यवस्था से खुश हैं? ट्रेन में बैठे ज्यादातर यात्री अपनी हामी भरतेहैं. लेकिन इस वीडियो को लेकर ऑनलाइन बहस शुरू हो गई है. कुछ इसे देखकर खुश है तोकुछ अपनी नाराज़गी जता रहे हैं. क्या है पूरा मामला? जानने के लिए देखिए वीडियो.