'पति लोको पायलट हैं, ट्रेन रुकवा देंगे, सिर फोड़ देंगे', बिना टिकट यात्रा कर रही महिला की TTE से बहस
बीती 17 अक्टूबर को आनंदी नाम की महिला कथित तौर पर बिना टिकट इस ट्रेन में यात्रा कर रही थी. वह AC कोच में किसी दूसरे यात्री की रिजर्व सीट पर बच्चों समेत बैठी थी. इसी दौरान TTE आया और उसने महिला से सीट खाली करने को कहा. आरोप है कि महिला ने सीट छोड़ने से साफ इनकार कर दिया.

एक महिला का ट्रेन के AC कोच में बिना टिकट यात्रा करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में TTE महिला से किसी और की रिजर्व सीट खाली करने के लिए कहता है. लेकिन महिला कहती है कि उसके पति ट्रेन के लोको पायलट हैं और वह सीट खाली नहीं करेगी. इसी को लेकर महिला और TTE के बीच तीखी बहस होती है. महिला यहां तक धमकी देती है कि अगर उसे सीट से हटाया तो वह हटाने वाले का सिर फोड़ देगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गोड्डा वीक्ली एक्सप्रेस (Train No. 15090) की बताई गई है. बीती 17 अक्टूबर को आनंदी नाम की महिला कथित तौर पर बिना टिकट इस ट्रेन में यात्रा कर रही थी. वह AC कोच में किसी दूसरे यात्री की रिजर्व सीट पर बच्चों समेत बैठी थी. इसी दौरान TTE आया और उसने महिला से सीट खाली करने को कहा. आरोप है कि महिला ने सीट छोड़ने से साफ इनकार कर दिया.
इसके बाद TTE ने एक्शन लेने की बात कही. लेकिन महिला TTE पर ही भड़क गई. कहने लगी कि उसका पति तो लोको पायलट है और वो चाहे तो ट्रेन रुकवा सकती है. महिला की जिद और धमकी के बीच किसी ने TTE से कहा कि वो इसका वीडियो रिकॉर्ड करे और रेल मंत्री को दिखाए.
इस वीडियो में महिला चिल्लाते हुए कह रही है,
“आप वीडियो बनाइए और रेल मंत्री को भेज दीजिए, हमें डर नहीं लगता.”
वीडियो में महिला को ये भी कहते हुए सुना गया कि उसके बच्चे को बर्थ मिलेगी, तभी वह वहां से जाएगी. जब TTE पूछता है कि बच्चे की सीट कौन-सी है तो महिला पास दिखाने की बात कहने लगती है. भड़ककर मैनेजमेंट को फोन लगाने को कहती है. इस बीच TTE महिला को समझाने की कोशिश करता है. लेकिन महिला चिल्लाते हुए कहती है,
“चले जाइए यहां से, हमारा BP हाई मत करिए.”
इसी दौरान बहस इतनी बढ़ी कि महिला ने TTE पर बोतल फेंकने की कोशिश की और कहा,
“यहीं आपका सिर फोड़ देंगे. आप स्टाफ होकर, स्टाफ की बीवी को इस तरह से परेशान कर रहे हैं.”
इसी बीच महिला के बच्चे बीच-बचाव की कोशिश करते हैं. लेकिन महिला नहीं मानती. वो TTE से जाने के लिए कहती है. इस बीच दूसरे पैसेंजर ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन महिला चिल्लाती रही.
महिला का रवैया देख कई यूजर्स ने उसके बर्ताव की आलोचना की. एक यूजर ने कहा कि महिला टिकट खरीदने में इतने हिचकिचा क्यों रही है? ऊपर से, उसका रवैया बेहद खराब है. एक यूजर ने कहा कि इस महिला को अपना वीडियो देखना चाहिए. शायद उसे खुद पर शर्म आए.
वीडियो: सोशल लिस्ट: भारतीय रेलवे में बिना टिकट Travel करती बिहार की टीचर और TTE के बीच झड़प वायरल