'ट्रंप से डरते हैं मोदी' कहने पर राहुल गांधी को ट्रोल करने वाली अमेरिकी सिंगर कौन हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पैर छूने वाली’ अमेरिकी सिंगर मैरी मिल्बेन राहुल गांधी पर बरस पड़ी हैं. इस ‘बरस पड़ने’ का कारण ये है कि राहुल गांधी ने कह दिया था कि मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से डरते हैं.

'आप गलत हैं राहुल गांधी. प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से डरते नहीं हैं.'
ये पलटवार किसी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता या प्रवक्ता की ओर से नहीं आया है. पीएम मोदी की आलोचना पर राहुल गांधी को जवाब देने वाली ये अमेरिकी सिंगर मैरी मिल्बेन हैं, जो शायद आपको मोदी के पैर छूने और भारत का राष्ट्रगान गाने की वजह से याद हों. जवाबी कार्रवाई में मिल्बेन यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के ‘अयोग्य’ बताते हुए मोदी की जमकर तारीफ कर डाली. कहा कि ‘राहुल मोदी जैसी लीडरशिप को नहीं समझ पाएंगे.’
मैरी मिल्बेन अमेरिका में पीएम मोदी के प्रोग्राम में भारत का राष्ट्रगान गाकर चर्चा में आई थीं. इस कार्यक्रम में वह मोदी ‘नमस्ते’ करते भी दिखीं. आगे बढ़कर उन्होंने मोदी का पैर भी छू लिया था.
अब वही मिल्बेन राहुल गांधी के आरोपों के खिलाफ मोदी के बचाव में उतर आई हैं.

दरअसल, बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि जल्द ही भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा. ट्रम्प ने इसे रूस को अलग-थलग करने की दिशा में एक ‘बड़ा कदम’ बताया था. हालांकि, भारत ने ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया.
लेकिन राहुल गांधी ने ट्रंप के दावे पर मोदी सरकार को घेर लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि वह (पीएम) डॉनल्ड ट्रंप से डरते हैं. उन्होंने बार-बार अमेरिका को भारत के फैसलों पर असर डालने दिया. ट्रंप के गाजा डील पर मोदी ने बधाई संदेश भेजे, जबकि ट्रंप ने लगातार भारत को अनदेखा किया. मोदी सरकार ने अमेरिका से नाराज होकर वित्त मंत्री का दौरा रद्द किया, लेकिन ट्रम्प के उस बयान का खंडन तक नहीं किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर का क्रेडिट खुद को दिया था.

राहुल गांधी की इसी बात पर मिल्बेन ने उन्हें निशाने पर लिया है. मिल्बेन ने शुक्रवार 17 अक्टूबर 2025 को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
आप गलत हैं, राहुल गांधी. PM नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति ट्रम्प से नहीं डरते. मोदी को दीर्घकालिक रणनीति (Long Game) समझ में आती है. यानी वो लंबी दूरी तक सोचते हैं. उनका अमेरिका के साथ कूटनीतिक रिश्ता बहुत सोच-समझकर (Strategic) बनाया गया है. जैसे डॉनल्ड ट्रंप हमेशा अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देते हैं. वैसे ही मोदी भी भारत के भले के लिए ही काम करते हैं. मैं इसकी सराहना करती हूं. यही तो किसी भी राष्ट्र प्रमुख का काम होता है.

आगे मिल्बेन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा,
मुझे नहीं लगता कि आप इस तरह की लीडरशिप को समझ सकते हैं, क्योंकि आपके पास भारत का प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं है. बेहतर होगा कि आप अपने ‘I hate India’ टूर पर लौट जाएं, जिसका दर्शक सिर्फ एक व्यक्ति है और वो हैं आप खुद.

मैरी मिल्बेन अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सिंगर हैं. भारत में वह कई सालों से समय-समय पर चर्चा में रही हैं. साल 2020 की दीवाली पर उन्होंने हिंदू धर्म में पूजा के दौरान आरती ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाकर सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद उन्होंने अमेरिका में पीएम मोदी के कार्यक्रम में और भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय राष्ट्रगान भी गाया था. 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वह न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के साथ योगा करते भी दिखी थीं.
ईसाई परिवार में जन्म लेने वाली मैरी मिल्बेन अमेरिका के ओक्लाहोमा सिटी में पली-बढ़ी हैं. 5 साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था.
वीडियो: CBI ने पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तार किया, घर पर मिला 5 करोड़ कैश