The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • US India Relations: President Donald Trump India Visit Next Year Amid Trade Negotiations And Tariff War

अगले साल भारत आ सकते हैं ट्रंप, ट्रेड डील पर बोले- पीएम मोदी से अच्छी बातचीत चल रही

US-India Relations: ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तालमेल का भी संकेत दिया. इसी दौरान उनसे भारत जाने को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि अगले साल ऐसा मुमकिन है.

Advertisement
US India Relations: President Donald Trump India Visit Amid Trade Negotiations And Tariff War
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
7 नवंबर 2025 (Updated: 7 नवंबर 2025, 08:36 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने गुरुवार 6 नवंबर को कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत अच्छी चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ट्रेड डील के बीच वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना ‘महान दोस्त’ बताया. उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तालमेल का भी संकेत दिया. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर कड़े कदम उठाए थे. इसी के मद्देनजर अब भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है. 

ट्रंप ने कहा, 

“उन्होंने (पीएम मोदी ने) रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है. वह मेरे मित्र हैं. हम बात करते हैं. पीएम मोदी एक महान व्यक्ति हैं. वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं. हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं जाऊंगा... प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा”

जब उनसे सीधे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं, तो राष्ट्रपति ने जवाब दिया, “हां, हो सकता है.”

भारत के साथ व्यापार वार्ता

बता दें की लंबी बातचीत के बावजूद भारत और अमेरिका के बीच अब तक ट्रेड डील फाइनल नहीं हो पाई है. कई बार ट्रेड डील के फाइनल होने के संकेत मिले. लेकिन अब तक वह परवान नहीं चढ़ सकी. इसी वजह से भारत को अब तक अमेरिका की ओर से लगाए गए कुल 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ा रहा है. इतना ही नहीं रूस से तेल खरीदने को लेकर भी अमेरिका, भारत से नाराज दिखा. इसकी वजह से उसने भारत पर 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ भी लगाया है.  

लेकिन गाहे-बगाहे ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक संकेत ही मिले हैं. वाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने पहले द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए ट्रंप के कदमों की पुष्टि की थी. उन्होंने भारत को अमेरिका का एक “अहम साझेदार” बताया था.

लेविट ने कहा, 

“राष्ट्रपति सकारात्मक हैं. वह भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत गहरी भावना रखते हैं. कुछ हफ्ते पहले वाइट हाउस में कई हाई रैंकिंग वाले भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ ओवल ऑफिस में दिवाली मनाने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधे बात भी की थी.”

उनकी टिप्पणियों से दोनों सरकारों के बीच बढ़ते सहयोग का संकेत मिलता है क्योंकि दोनों पक्ष व्यापार असंतुलन और ऊर्जा निर्भरता को दूर करने का साझा लक्ष्य रखते हैं. 

वीडियो: दुनियादारी: नेहरू को कोट किया, ट्रंप को दिया चैलेंज; पता है पीएम मोदी पर क्या बोल चुके हैं जोहरान ममदानी?

Advertisement

Advertisement

()