The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Man Cry For Help Video Saudi Arabia Security Indian Embassy Reacts

'पासपोर्ट रख लिया...मैं मर जाऊंगा', यूपी के शख्स ने सऊदी अरब से लगाई मदद की गुहार

सऊदी अरब में फंसे शख्स का दावा है कि उसका पासपोर्ट जमा कर लिया गया है और उसे भारत नहीं आने दिया जा रहा है.

Advertisement
UP man cry for help from Saudi
सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
25 अक्तूबर 2025 (Published: 08:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें एक युवक खुद को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बताते हुए कई दावे कर रहा है. वो कहता है कि उसे खाड़ी देश में ‘बगैर उसकी मर्जी के’ रखा गया है. दूसरी तरफ, सऊदी पब्लिक सिक्योरिटी इस वीडियो को फर्जी बता रहा है. ये वीडियो ऐसे समय में सामने आया, जब सऊदी अरब ने बरसों पुराने कफाला सिस्टम को खत्म करने का फैसला लिया है.

वीडियो में क्या?

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक रेत के मैदान में है और उसके पीछे एक ऊंट खड़ा है. वो रोते हुए भोजपुरी में बोलता है,

मेरा गांव इलाहाबाद में है... मैं सऊदी अरब आया था. कपिल के पास मेरा पासपोर्ट है. मैंने उससे कहा कि मुझे घर जाना है. लेकिन वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है.

युवक ने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की. वो मदद की गुहार लगाते हुए कहता है

भाई, इस वीडियो को शेयर करो. इतना कि भारत से आपके सहयोग से मुझे मदद मिल सके और मैं भारत वापस आ सकूं. आप मुसलमान हैं, हिंदू हैं या कोई भी हैं भाई. आप जहां भी हैं, कृपया मदद करें. मैं मर जाऊंगा. मुझे अपनी मां के पास जाना है. देखो, यहां आस-पास कोई नहीं है... इस वीडियो को इतना शेयर करो कि प्रधानमंत्री तक पहुंच जाए.

इस वीडियो को दिल्ली में मौजद क्रिमिनल मामलों की वकील कल्पना श्रीवास्तव ने पोस्ट किया है, जिसे पौने दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करते हुए लिखा,

माननीय विदेश मंत्री एस जयशंकर जी, कृपया तुरंत संज्ञान लें. प्रयागराज हंडिया प्रतापपुर का निवासी सऊदी अरब में फंसा हुआ है.

कल्पना ने लोगों से वीडियो को शेयर करने की अपील की, ताकि अधिकारियों को उस व्यक्ति का पता लगाने और सहायता करने में मदद मिल सके.

India in Saudi Arabia की प्रतिक्रिया

वीडियो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने एक्स पर कहा,

दूतावास उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, क्योंकि वीडियो में सऊदी अरब में जगह/प्रांत, कॉन्टैक्ट नंबर या इंप्लॉयर डिटेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

दूतावास ने वकील कल्पना श्रीवास्तव से वीडियो के सोर्स से अतिरिक्त जानकारी मांगने का आग्रह किया. और आगे लिखा,

जैसा कि उस शख्स का कहना है कि वो प्रयागराज जिले से है, तो प्रयागराज के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (SP) और प्रयागराज पुलिस भी उसके परिवार से संपर्क कर सकते हैं. और उन्हें cw.riyadh@mea.gov.in पर हमें लिखने की सलाह दे सकते हैं.

saudi arab
सऊदी अरब में मौजूद भारतीय दूतावास ने दी प्रतिक्रिया.
सऊदी अरब ने क्या कहा?

सऊदी पब्लिक सिक्योरिटी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,

पूर्वी क्षेत्र की पुलिस स्पष्ट करती है: एक प्रवासी द्वारा अपने देश लौटने की इच्छा जताने वाला वीडियो निराधार है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके अकाउंट पर व्यू बढ़ाने के इरादे से डॉक्यूमेंट और पब्लिश किया गया था.

saudi
सऊदी पब्लिक सिक्योरिटी का बयान.
 कफाला सिस्टम क्या है?

घटना ऐसे समय में हुई है, जब सऊदी अरब ने कफाला सिस्टम को खत्म कर दिया है. ये फैसला प्रवासी श्रमिकों के अधिकारों के लिए एक अहम मोड़ है, जिनमें से अधिकांश भारत और अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से हैं.

कफाला सिस्टम नौकरी की स्पॉन्सरशिप व्यवस्था है, जो कई खाड़ी देशों में लागू है. इस सिस्टम में जब कोई विदेशी कामगार खाड़ी देशों में जाता है, तो उसे एक स्थानीय व्यक्ति या कंपनी के अंडर रहना पड़ता है. आपका वीजा, नौकरी, वहां रहने की मंजूरी और यहां तक कि देश छोड़ने की अनुमति भी आपके मालिक यानी कफील के हाथ में होती है.

आप बिना कफील की इजाजत के न तो नौकरी बदल सकते हैं और न ही अपने देश वापस आ सकते हैं. ज्यादातर मामलों में आपका पासपोर्ट भी कफील के पास ही रहता है.

वीडियो: राजस्थान थप्पड़ कांड: SDM छोटू लाल शर्मा के निलंबन के बाद भावुक वीडियो से पलटा मामला

Advertisement

Advertisement

()