''मुसलमानों का आना मना है', हर गांव में ये बोर्ड होना चाहिए', कथावाचिका का वीडियो वायरल
लक्ष्मी जब कथा के नाम पर इस तरह की बयानबाजी कर रही थीं, तब उनके पीछे एक पोस्टर लगा था जिस पर लिखा था- 'योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट.' पोस्टर में बाईं ओर ऊपर की तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी नजर आती है.

"मेरी मानिए तो हर गांव के बाहर एक बोर्ड लग जाना चाहिए कि यहां पर मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है."
यह बयान किसी कट्टर मुस्लिम विरोधी का नहीं है. यह बयान एक लड़की का है, जिसे भागवत कथा सुनाने के लिए व्यास पीठ पर बैठा दिया गया है. कथावाचिका का नाम है लक्ष्मी.
आगरा में 'योगी यूथ ब्रिगेड' ने श्रीमद्भागवत कथा पाठ का आयोजन कराया है. कथा सुना रही है लक्ष्मी नाम की एक लड़की. उम्र ज्यादा नहीं लग रही. 18 साल से कम की भी हो सकती हैं और मामूली ज्यादा भी. लक्ष्मी को व्यास पीठ पर बिठा दिया गया है. वहां विराजमान होकर वो कथा सुनाती हैं. लेकिन बीच में कुछ और भी सुनाने लगती हैं, जिसका छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर खूब चल रही है.
वीडियो में युवा कथा वाचिका लक्ष्मी मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. इसका एक हिस्सा आपने ऊपर पढ़ा. अब डिटेल में बताते हैं. लक्ष्मी कहती हैं,
ये हिंदुओं को खाने-पीने का सामान बेच कर, हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश करते हैं. कैसे भी करके इनका धर्म भ्रष्ट हो. देश के कोने-कोने से समाचारों में यह बात आ रही है, कि क्या-क्या गतिविधियां चल रही हैं. और मेरी मानिए तो हर गांव के बाहर एक बोर्ड लग जाना चाहिए कि यहां पर मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है. ये अगर आएंगे तो क्या करेंगे? अब हम चेक करने के लिए थोड़ी बैठे हैं कि कौन मुसलमान अच्छा है और कौन सा मुसलमान बुरा है. जिस तरह से न्यूज़ में आ रहा है उससे तो यही पता चल रहा है कि अब तो हद होती जा रही है. इसलिए (बोर्ड) लग जाना चाहिए कि इन लोगों का प्रवेश वर्जित है.
वीडियो में एक बात गौर करने वाली है. लक्ष्मी जब मुस्लिमों पर यह बयान दे रहीं थीं, तो वह दो-तीन बार नीचे देखती नज़र आती हैं, मानो वह कुछ लिखा हुआ देखकर पढ़ रही हों. सवाल उठता है कि ये बातें उन्होंने खुद लिखकर रखी थीं? या किसी ने उन्हें लिखकर दी थीं?
इस कथा का आयोजन कराया है योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने. हम अजय तोमर की फेसबुक प्रोफाइल पर गए. उन्होंने 2 अक्तूबर की दोपहर को लक्ष्मी के इस पूरे बयान की क्लिप शेयर की थी. साथ में कैप्शन लिखा,
आज कथा के पंचम दिवस पर कथा व्यास एवं योगी यूथ ब्रिगेड की प्रदेश प्रवक्ता बाल विदुषी लक्ष्मी जी ने हिंदुओं से कहा कि मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार किया जाए एवं गांव-गांव में बोर्ड लगाया जाए कि यहां पर मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है.
अब ज़रा लक्ष्मी के बयान के उस हिस्से को भी सुन लेते हैं जो सोशल मीडिया पर नहीं आ पाया. इसमें वह कहती हैं,
कुछ मुसलमान अपने कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए, उन पर विजय प्राप्त करने के लिए, गांव-गांव में जाते हैं. क्योंकि गांव के लोग सीधे होते हैं. क्योंकि गांव के लोगों में ज्यादा चपलता होती नहीं है. वह कुछ सामान बेचने के बहाने. कुछ कबाड़ बेचने के बहाने, वस्त्र बेचने, सब्जियां बेचने के बहाने (आते हैं). ये जितने भी लोग सामान बेचने आते हैं, क्या पता इसके पीछे इनका कोई मकसद छिपा हो. क्योंकि सनातन के आदमी इतने सीधे होते जा रहे हैं, और अगर अब भी नहीं समझा गया कि ऐसे-ऐसे कार्य भारत में चल रहे हैं तो फिर देर हो जाएगी.
लक्ष्मी का मुस्लिम फोकस अभी कमजोर नहीं पड़ा था. वो 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर भी 'प्रकाश' डालती हैं. कहती हैं,
रोड पर तो इनके लिए क्या है, आई लव मोहम्मद. लेकिन जब बात ढाबों पर आती है तो ढाबे चलाते हैं ये हमारे भगवान के नाम पर. कितनी न्यूज़ आईं. शिव के नाम पर ढाबे चला रहे हैं, हनुमान के नाम पर ढाबे चला रहे हैं. रोड पर आई लव मोहम्मद, लेकिन जब पैसे कमाने की बात आती है तो हमारे भगवान का नाम रखते हैं.
फिर उसके बाद भी ढाबों पर जाकर क्या कर रहे हैं, भ्रष्टता फैला रहे हैं. ये मुसलमान हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करने के लिए भोजनों में अपना थूक मिला रहे हैं. फलों में थूक मिलाते हैं. थूक मिलाते हैं, पेशाब मिलाते हैं. जाने क्या-क्या मिलाते हैं. इतने दुष्कर्म, इतना भ्रष्टाचार फैला रहे हैं ये मुसलमान. तो जितना हो सके आप सतर्क रहिए, आप जानिए इन सबके बारे में. क्योंकि इन सबके पीछे हम इस बात से परिचित नहीं हैं कि कुछ आतंकवादी गतिविधियां भी हो सकती हैं. क्या पता जितने लोगों को भेजा जाता है सामान बेचने के लिए, उसके पीछे मकसद ये हो कि इन व्यक्तियों का पूरा घर देखो, कहां कौन रह रहा है. घर में कितने लोग हैं. और फिर इन सबके बहाने हमारी बहन-बेटियों को भी झांसे में ले लो.
लक्ष्मी जब कथा के नाम पर इस तरह की बयानबाजी कर रही थीं, तब उनके पीछे एक पोस्टर लगा था जिस पर लिखा था- 'योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट.' पोस्टर में बाईं ओर ऊपर की तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी नजर आती है.
वीडियो: सोशल लिस्ट: Pradeep Mishra Controversy: कथावाचक पर भगवान चित्रगुप्त के अपमान का आरोप, मांगी माफ़ी