The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Trump congratulated PM Modi for diwali on phone mentioned pakistan again

ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन पर दिवाली की बधाई दी, लेकिन बीच में पाकिस्तान का जिक्र कहां से आया?

Donald Trump ने White House में Diwali मनाई. इस दौरान दीप जलाया, दिवाली का महत्व बताया, भारतीयों को त्यौहार की बधाई दी. पीएम मोदी को भी बधाई देते हुए फोन पर बात की, लेकिन इस बीच एक बार फिर Pakistan का जिक्र कर दिया. जानिए उन्होंने आखिर क्या बोला.

Advertisement
Trump congratulated PM Modi for diwali on phone mentioned pakistan again
व्हाइट हाउस में दीवाली का दीप जलाते ट्रंप (दाएं), पीएम मोदी की फाइल फोटो (बाएं) (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
22 अक्तूबर 2025 (Published: 09:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और उन्हें दिवाली की बधाई दी है. दोनों नेताओं ने इस दौरान ट्रेड के मुद्दे पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भी X पर पोस्ट कर ट्रंप को बधाई के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि फोन कॉल के बाद ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष का जिक्र कर दिया. भारत की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस में मंगलवार को दिवाली मनाई गई. इस दौरान ट्रंप ने दीया जलाया. साथ ही भारतीयों को दिवाली की बधाई दी. इससे पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी को भी फोन पर दिवाली की बधाई दी है. ट्रंप ने दिवाली समारोह से पहले कहा,

मैं भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मैंने आज ही आपके प्रधानमंत्री से बात की. बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने व्यापार के बारे में बात की. उनकी इसमें बहुत रुचि है. हालांकि कुछ समय पहले हमने इस बारे में बात की थी कि पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध नहीं होना चाहिए. चूंकि इसमें व्यापार शामिल था, इसलिए मैं इस बारे में बात कर पाया. पाकिस्तान और भारत के साथ हमारा कोई युद्ध नहीं है. यह बहुत अच्छी बात है. वह एक महान व्यक्ति हैं, और इतने सालों में वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. कुछ ही देर में, हम अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक के रूप में दीया जलाएंगे.

पीएम मोदी ने जताया आभार

ट्रंप की बधाई पर पीएम मोदी ने भी उन्हें धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने बुधवार को X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. प्रकाश के इस पावन पर्व पर, हमारे दो महान लोकतंत्र, विश्व को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें.

यह भी पढ़ें- नोबेल पुरस्कार पर दावा ठोक रहे ट्रंप को मिला बड़ा शांति पुरस्कार

ट्रंप पहले भी कर चुके हैं कई दावे

ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ युद्ध को लेकर पीएम मोदी से चर्चा का जो दावा किया है, उस पर भारत की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. ट्रंप ने पिछले सप्ताह भी बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा. हालांकि जब भारतीय विदेश मंत्रालय से इस पर जवाब मांगा गया तो उसने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. इस बीच ट्रंप लगातार यह भी दावा करते ही रहे हैं कि उन्होंने ट्रेड का इस्तेमाल करके भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवा दिया था. इस बीच भारत ने केवल सधी हुई और संयमित प्रतिक्रिया ही दी है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: क्या रूस से अब तेल नहीं खरीदेगा भारत? ट्रंप के दावे की घंटों में पोल खुल गई

Advertisement

Advertisement

()