The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Trump claimed a new number for aircraft shot down during Operation Sindoor

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर ट्रंप का नया दावा, 'गिराए गए' लड़ाकू विमानों की संख्या बदल दी

इससे पहले डॉनल्ड ट्रंप ने कहा था कि 5 विमान गिराए गए. बाद में संख्या बढ़ाकर 7 कर दी. अब की बार ट्रंप ने ये संख्या 8 तक पहुंचा दी है.

Advertisement
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लंबे समय से ये दावा ठोक रहे हैं कि उन्होंने ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया है. (India Today)
pic
सौरभ
6 नवंबर 2025 (Updated: 6 नवंबर 2025, 11:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर मई में हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर बयान दिया है. इस बार भी ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्ध रोकने में ‘व्यापार बंद करने की धमकी’ देकर शांति स्थापित की थी. पर इस बार उन्होंने संघर्ष के दौरान गिरे विमानों की संख्या बदल दी. ट्रंप ने कहा,

“आप जानते हैं, मैं भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापारिक सौदे पर काम कर रहा था. तभी मैंने अखबार में पढ़ा कि वे युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. सात विमान गिराए गए और आठवां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. यानी कुल आठ विमान गिराए गए.”

इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि 5 विमान गिराए गए, बाद में संख्या बढ़ाकर 7 कर दी. अक्टूबर में टोक्यो में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान संघर्ष में सात ‘नए विमान’ गिराए गए थे.

लेकिन अब की बार ट्रंप ने ये संख्या 8 तक पहुंचा दी है. ट्रंप पिछले कुछ महीनों में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को सुलझाने का दावा 60 से ज्यादा बार कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि गिराए गए विमान किस देश के थे. ताज़ा बयान उन्होंने मायामी के अमेरिका बिजनेस फोरम में दिया. ट्रंप यह दावा करने से भी नहीं रुके कि वह ‘दुनिया में सबसे ज्यादा युद्ध रोकने वाले नेता’ हैं.

भारतीय सेना के मुताबिक अमेरिकी F-16 और चीनी JF-17 समेत पाकिस्तान के 8 से 10 लड़ाकू विमान जमीन और हवा में नष्ट किए गए थे. लेकिन ट्रंप की अपना राग, अपनी डफली है. उन्होंने एक बार फिर यह दावा दोहराया कि उनकी दखलअंदाजी के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध टला. उन्होंने कहा

“मैंने कहा, ये तो युद्ध है. दोनों परमाणु देश हैं. मैंने कहा, जब तक तुम लोग शांति नहीं स्थापित करते, मैं किसी से कोई व्यापार नहीं करूंगा. दोनों देशों ने पहले मना किया, लेकिन जब मैंने कहा कि हम व्यापार नहीं करेंगे, तो 24 घंटे के भीतर भारत और पाकिस्तान ने हमें फोन करके युद्धविराम की जानकारी दी."

भारत ट्रंप के इन दावों को कई दफा पूरी तरह खारिज कर चुका है. उसने कहा है कि सीजफायर दोनों देशों के बीच बातचीत से हुआ था, किसी तीसरे देश की भूमिका नहीं थी. वहीं पाकिस्तान ने ट्रंप के बयानों पर हामीं भरी है और उन्हें धन्यवाद कर चुका है.

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान चोरी-छिपे कर रहा न्यूक्लियर टेस्ट, डॉनल्ड ट्रंप के दावे में कितनी सच्चाई?

Advertisement

Advertisement

()