भोपाल में बंदूक की नोक पर तीन तलाक, पति लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर पत्नी के पास पहुंचा था
Bhopal Triple Talaq: शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. महिला की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पति का बर्ताव आक्रामक था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे.
.webp?width=210)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स ने कथित तौर पर पत्नी को बंदूक की नोक पर तीन तलाक दे दिया. घटना के बाद डरी-सहमी महिला थाने पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त की गई है.
मामला भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की अशोक कॉलोनी का है. पीड़िता अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी. जानकारी के मुताबिक आरोपी पति दानिश फर्नीचर की दुकान चलाता है और कोतवाली इलाके का रहने वाला है. आरोप है कि रविवार, 26 अक्टूबर की रात दानिश अपनी पत्नी के रिश्तेदार के घर लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर पहुंचा. महिला ने जैसे ही पति को देखा, वो डर के मारे कमरे में जाकर छिप गई.
इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह और धर्मेंद्र साहू की रिपोर्ट के मुताबिक, तभी आरोपी ने चैनल गेट के बाहर खड़े होकर कथित तौर पर तीन बार 'तलाक-तलाक-तलाक' बोला और वहां से चला गया. पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पति ने धमकी देकर रिश्ता खत्म किया है. थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. उन्होंने आगे कहा कि पति का बर्ताव आक्रामक था और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. महिला के माता-पिता नहीं हैं, इसलिए वो पिछले कुछ समय से अपने रिश्तेदार के घर में रह रही थी.
थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि महिला सोमवार, 28 अक्टूबर को थाने आई और उसने बताया कि उसका पति बंदूक लेकर आया था और उसे धमकाते हुए तीन तलाक दे दिया. आरोपी के पास लाइसेंसी बंदूक थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी के किसी अन्य महिला से संबंध होने की भी बात सामने आई है, जिसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है.
वीडियो: लखनऊ में सोसाइटी सेक्रेटरी ने युवती के घर में घुसकर मारपीट की, CCTV में क्या पता चला?



