The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • telangana road accident tgrtc passenger bus clash with truck 20 dead

गलत साइड आ रहे ट्रक ने सरकारी बस को मारी टक्कर, 20 लोगों की मौत

Telangana road accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी तेज हुई कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement
telangana road accident
तेलंगाना सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत.
pic
अब्दुल बशीर
font-size
Small
Medium
Large
3 नवंबर 2025 (Published: 12:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार, 3 नवंबर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दुर्घटना में कुल 20 लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हुए हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़, एक तेज रफ़्तार ट्रक ने सरकारी (TGRTC) बस को टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि ट्रक गलत साइड से आ रहा था. टक्कर चेवेल्ला मंडल इलाके के खानपुर गेट के सामने हुई. ये इलाका साइबराबाद कमिशनरेट की सीमा के अंदर आता है. टक्कर इतनी तेज हुई कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

घटना के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने X प्लेटफार्म पर हादसे पर शोक जताते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,

चेवेल्ला मंडल में आज जो हादसा हुआ वो बेहद दर्दनाक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. सरकार हर तरह से पीड़ितों के परिवार की मदद करेगी. मैंने राज्य के DGP से इस मामले में बात की है. साथ ही डीएम, विधायकों और परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर से भी बात की है. उन्हें घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत संज्ञान लेने का आदेश दिया है. 

इस घटना पर तेलंगाना के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने भी X प्लेटफार्म पर पोस्ट किया. उन्होंने तेलंगाना के रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर नागिरेड्डी और रंगारेड्डी जिले के डीएम से हादसे के बारे में बात की. पीड़ितों को तत्काल मेडिकल हेल्प पहुंचाने का आदेश दिया गया है. 

इस घटना पर पीएमओ से भी प्रतिक्रिया आई है. प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना को लेकर शोक जताया और पीड़ितों के परिवार को हौसला बनाए रखने को कहा. उन्होंने पोस्ट में लिखा,

तेलंगाना के रंगारेड्डी में हुए हादसे के दौरान जिन लोगों की मौत हुई वो बहुत ही दर्दनाक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जो लोग घायल हैं मैं प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.

पोस्ट में प्रधानमंत्री राष्ट्र्रीय राहत कोष से हर एक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये और घायल के परिवार को 50,000 देने की बात कही गई है. 

वीडियो: तेलंगाना के रहने वाले भारतीय की अमेरिका में पुलिस की गोली से मौत...

Advertisement

Advertisement

()