The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • tejashwi yadav before bihar elections vidhansabha chunav voting free electricity for farmers 30 thousand on forming government

'सरकार बनते ही 30 हजार रुपये महिलाओं के अकाउंट में...', वोटिंग से दो दिन पहले तेजस्वी का ऐलान

महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी सरकार बनते ही वो महिलाओं को 30 हजार रुपये देंगे. उन्होंने बिहार के किसानों से भी बड़ा वादा किया है.

Advertisement
tejashwi yadav before bihar elections vidhansabha chunav voting free electricity for farmers 30 thousand on forming government
तेजस्वी यादव ने वोटिंग से पहले एक बार फिर जनता से कई वादे किए हैं (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
4 नवंबर 2025 (Updated: 4 नवंबर 2025, 05:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) की वोटिंग से दो दिन पहले महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने बड़ा ऐलान किया है. 4 नवंबर को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Press Conference) ने महिलाओं और किसानों को लेकर बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि उनकी सरकार बनते ही वो महिलाओं को 30 हजार रुपये देंगे. इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को हर महीने उनके खाते में पैसे देने और किसानों की हर संभव मदद का ऐलान किया है.

प्रेस कांफ्रेंस में अपने वादों के बारे में जानकारी देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 

जब हम सरकार बनाएंगे, तब मकर संक्रांति के मौके पर हम एकमुश्त 30 हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालेंगे. इस योजना का नाम ‘माई-बहिन मान’ योजना होगा.

आरजेडी और कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र यानी मैनिफेस्टो में ‘माई बहिन मान योजना’ का वादा किया है. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े समुदायों की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देना है.

नीतीश कुमार की 10 हजार वाली स्कीम का जवाब

तेजस्वी यादव केे इस वादे को नीतीश सरकार की एंटरप्रेन्योरशिप और सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट वाली योजना के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. नीतीश सरकार ने इसके तहत 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये जमा किए थे. तेजस्वी की ‘माई बहिन मान’ योजना को नीतीश कुमार की योजना के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

किसानों केे लिए फसलों की अधिक कीमत, फ्री बिजली

बिहार के किसानों के लिए, तेजस्वी यादव ने कई ऐलान किए हैं. उन्होंने किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली और मुख्य फसलों के लिए ज्यादा कीमतों का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा, 

अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो हम MSP के अलावा धान की फसल पर 300 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देंगे. हम MSP के अलावा गेहूं पर 400 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देंगे.

महागठबंधन के जॉइंट मैनिफेस्टो के मुख्य वादों को दोहराते हुए, तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करेगी. उन्होंने वादा किया कि हेल्थ वर्कर्स को उनके होम डिस्ट्रिक्ट (गृह जिले) के 70 किलोमीटर के अंदर ही पोस्टिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मैं हेल्थ मिनिस्टर रह चुका हूं. यह नर्सों की बहुत पुरानी मांग रही है.

वीडियो: राघोपुर में क्या है सियासी हाल? तेजस्वी यादव के खिलाफ लड़ रहे सतीश यादव ने RJD की कहानी बताई

Advertisement

Advertisement

()