इन्फ्लुएंसर तनु रावत ने ऋषिकेश के धार्मिक आश्रम में वीडियो बनाया, हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए, फिर...
Tanu Yadav के वीडियो पर हिंदू संगठन ने नाराज़गी जताई है. तनु ने ऋषिकेश के जयराम आश्रम में वीडियो शूट किया था.
.webp?width=210)
तनु रावत एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है कुछ लोगों को उनके कपड़े ना पसंद आना. इसकी वजह से ही धार्मिक नगरी ऋषिकेश में बवाल हो गया है. तनु रावत ने ऋषिकेश के जयराम आश्रम में बने एक फ्लैट के अंदर वीडियो शूट किया और रील बनाई. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ रीलें अपलोड कीं, जो कुछ हिंदूवादी नेताओं को पसंद नहीं आई. उनका कहना है कि इतनी पवित्र जगह पर इस तरह का वीडियो बनाना धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.
इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिंदू संगठन से जुड़े कुछ नेता आश्रम पहुंच गए और उनसे वहां से जाने को कहने लगे. इस दौरान दोनों के बीच खूब बहस हुई. तनु कहते हुए सुनाई देती हैं, ‘आप कौन हैं’… 'आप हमें जाने के लिए खाली कह सकते हैं.'
इस दौरान हिंदू सगंठन से जुड़े लोग आश्रम के प्रशासन पर भी नाराज़गी जताते दिखे. उन्होंने कहा कि तनु को इस तरह के वीडियो शूट करने क्यों दिए गए. उनका आरोप है कि तनु रावत ने तिलक लगाकर अशोभनीय वीडियो बनाया. जिससे ‘हिंदू भावनाएं आहत हुई’ हैं. हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने आरोप लगाया कि आश्रम का नाम श्रीराम से जुड़ा हुआ है. इस आश्रम की शुरुआत स्वर्गीय देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी ने की थी. राघव ने आरोप लगाया कि मर्यादाओं का अपमान किया जा रहा है.
अगर आपको तनु रावत के बारे में नहीं पता तो बताते चलें कि वो पहले भी चर्चा का विषय रह चुकी हैं. हनी सिंह के गाने शीशे वाली चुन्नी गाने में तनु रावत फीचर हुई थीं. इस गाने के क्रेडिट में भी तनु रावत का नाम है.
ऋषिकेश में ये पहला मामला नहीं है जब धर्म, संस्कृति और भावनाओं के नाम हंगामा किया गया हो. कुछ दिन पहले यहीं के एक होटल में दिवाली मेले के तहत ‘मिस ऋषिकेश’ प्रतियोगिता का रिहर्सल चल रहा था, जहां लड़कियां रैंप वॉक कर रही थीं. तभी राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के लोग वहां पहुंचे और इसे शहर की ‘आध्यात्मिक छवि के खिलाफ’ बताते हुए रिहर्सल रुकवा दिया. उनका कहना था कि ऋषिकेश जैसी धार्मिक जगह पर इस तरह का आयोजन अनुचित है, जबकि आयोजकों और मॉडल्स का कहना था कि संस्कृति कपड़ों से नहीं, सोच से तय होती है. थोड़ी बहस के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. ये मामला भी खूब वायरल हुआ था.
वीडियो: वेस्टर्न कपड़े पहनकर रैंप वॉक, ‘मिस ऋषिकेश’ के ऑडिशन में हिंदू संगठनों का हंगामा


