The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Tamil Nadu Lord Ram Effigy Burning Video Viral Trichy Police Arrest One

भगवान राम के पुतले को चप्पलें पहनाकर जला डाला, रावण का जयकारा लगाया, वीडियो से भारी बवाल

Tamil Nadu Lord Ram Effigy Burning Video: ‘ऐंथम तमिल संगम’ नाम के एक ग्रुप के सदस्यों ने कथित तौर पर ये हरकत की. वीडियो में कुछ लोग भगवान राम का पुतला जलाते और रावण की स्तुति में नारे लगाते दिखे.

Advertisement
Tamil Nadu Lord Ram Effigy Burning Video
घटना थिरुवेरुम्बुर ब्लॉक के गुंटूर गांव में हुई. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
3 अक्तूबर 2025 (Updated: 3 अक्तूबर 2025, 07:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के त्रिची जिले में भगवान राम का पुतला जलाने और अपवित्र करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर इलाके के दक्षिणपंथी संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया.

घटना 30 सितंबर को थिरुवेरुम्बुर ब्लॉक के गुंटूर गांव में हुई, जहां ‘ऐंथम तमिल संगम’ नाम के एक ग्रुप के सदस्यों ने कथित तौर पर ये हरकत की. वीडियो में कुछ लोग भगवान राम का पुतला जलाते और रावण की स्तुति में नारे लगाते दिखे. उन्होंने पुतले के चेहरे समेत बाकी हिस्से पर चप्पलें भी बांधी हुई हैं. यहां तक कि एक व्यक्ति पुतले पर चप्पल भी मारता है. 'फिफ्थ तमिल संगम' नाम के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बुधवार, 1 सितंबर को हिंदू संगठनों मुन्नानी और VHP और BJP पार्टी के सदस्यों ने त्रिची के SP ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ें- म्यूजियम से राष्ट्रपति मैक्रों का पुतला उठाया, रूसी दूतावास के सामने धरा, बोले- 'चोरी नहीं उधार है'

इसके बाद, SP एस सेल्वनगरथिनम के निर्देश पर पुलिस ने ग्रुप के खिलाफ मामला दर्ज किया. इंडिया टुडे से जुड़े प्रमोद माधव की खबर के मुताबिक, 2 सितंबर को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान 36 साल के अदिकालाराज के रूप में हुई है. उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 196(1)(ए) (शत्रुता को बढ़ावा देना), 197 (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक काम), 299 (आपराधिक षड्यंत्र), 302 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 353(2) (लोक सेवकों पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि वो इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी रखे हुए है. उसने ऐसे वीडियो बनाने या उन्हें पोस्ट करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी की है. पुलिस-प्रशासन आश्वासन दिया है कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: गोंडा में नवजात बच्चों की मौत पर सीएमओ का असंवेदनशील बयान, BJYM ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला

Advertisement

Advertisement

()