The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Southern Railway made students sing RSS song Kerala CM Pinarayi Vijayan enraged school clarification

'रेलवे ने छात्रों से गवाया RSS का गीत,' केरल CM पिनाराई विजयन भड़के तो स्कूल ने दी सफाई

CM Pinarayi Vijayan ने कहा कि Ernakulam–Bengaluru Vande Bharat ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों से RSS का राष्ट्रगान गवाना बेहद निंदनीय है. उन्होंने इसे संवैधानिक सिद्धांतों का घोर उल्लंघन करार दिया.

Advertisement
Pinarayi Vijayan, Kerala, Indian Railway, Southern Railway, Railway, RSS, RSS Song
केरल के CM पिनाराई विजयन ने रेलवे की कड़ी आलोचना की. (ITG)
pic
शिबीमोल केजी
font-size
Small
Medium
Large
8 नवंबर 2025 (Updated: 8 नवंबर 2025, 11:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन छात्रों से कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का गाना गवाए जाने पर दक्षिण रेलवे पर बुरी तरह भड़क गए. शनिवार, 8 नवंबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि दक्षिण रेलवे ने एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों से RSS का गीत गवाया, जो बेहद अफसोसजनक है. उन्होंने इसे आधिकारिक कामकाज में सांप्रदायिक विचारधारा को घुसाने की कोशिश करार दिया.

CM विजयन ने कहा कि दक्षिण रेलवे ने अपने आधिकारिक कार्यक्रम में सांप्रदायिक विचारधारा और नफरत फैलाने के लिए जाने जाने वाले संगठन के गीत को जगह दी. विजयन ने इसे संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन बताया. मामला केरल के कोच्चि के सरस्वती विद्यानिकेतन पब्लिक स्कूल के छात्रों से जुड़ा है. विजयन और विपक्षी पार्टियों के दक्षिण रेलवे पर तीखे हमलों के बीच स्कूल की तरफ से भी सफाई आई है.

इंडिया टुडे से जुड़ीं शिबीमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल ने सफाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में कहा कि उसके छात्रों ने 'परमपावित्रमथामि मन्निल भारतम्बे पूजिक्कन' नामक एक देशभक्ति गीत गाया था. स्कूल ने आगे दावा किया कि जब दो मलयालम न्यूज चैनलों ने इस गीत को RSS से जोड़ा, तो दक्षिण रेलवे ने शुरुआत में अपने आधिकारिक हैंडल से इस गीत को हटा दिया.

स्कूल के प्रिंसिपल डिंटो केपी ने पीएम मोदी को लिखा,

"उन्होंने वंदे मातरम से शुरुआत की और बाद में एक मलयालम गीत की गुजारिश पर उन्होंने 'परमपावित्रमथामि मन्निल भारतम्बे पूजिक्कन...' शीर्षक से एक देशभक्ति गीत गाया - ये गीत हमारी प्यारी मातृभूमि का गुणगान करता है और बच्चों में भक्ति और एकता बढ़ाता है."

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध सरस्वती विद्यानिकेतन पब्लिक स्कूल, ‘भारतीय विद्यानिकेतन’ के तहत चलता है. केरल में ‘भारतीय विद्यानिकेतन’ RSS की शिक्षा शाखा ‘विद्या भारती’ की एक यूनिट है.

स्कूल ने आगे साफ किया कि किसी भी मौके पर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया जो 'धर्मनिरपेक्षता या राष्ट्रीय एकता के खिलाफ' हों. प्रिंसिपल डिंटो केपी ने कहा कि ये गीत केवल भारत माता के प्रति श्रद्धा और हमारे देश पर गर्व जताने के लिए है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इसके बोल 'अनेकता में एकता' का भी संदेश देते हैं.'

इससे पहले CM पिनाराई विजयन ने X पर दक्षिण रेलवे की आलोचना करते हुए लिखा,

"दक्षिण रेलवे का एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों से RSS का राष्ट्रगान गवाना बेहद निंदनीय है. अपनी सांप्रदायिक विचारधारा और नफरत फैलाने के लिए जाने जाने वाले संगठन के राष्ट्रगान को एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल करना संवैधानिक सिद्धांतों का घोर उल्लंघन है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर करके रेलवे अधिकारियों ने यह उजागर कर दिया है कि कैसे संघ परिवार की राजनीति प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों को कमजोर कर रही है."

उन्होंने आगे लिखा,

"कभी भारत के धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवाद का गौरवशाली प्रतीक रहे रेलवे का इस्तेमाल अब आधिकारिक कामकाज में सांप्रदायिक विचारधारा को घुसाने के लिए किया जा रहा है. सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को इस खतरनाक कदम का विरोध करने के लिए एकजुट होना चाहिए."

सीनियर कांग्रेस नेता और अलप्‍पुझा से सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी दक्षिण रेलवे की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लिखा,

"जहां प्रधानमंत्री अपने दिखावटी राष्ट्रवाद को दिखाने के लिए हमारे राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का इस्तेमाल करते हैं, वहीं उनका अपना मंत्रालय बच्चों से RSS का गीत नमस्ते सदा वत्सले गवाता है - जिससे एक बार फिर उनके शासन का असली चेहरा सामने आ गया है… एक सार्वजनिक कार्यक्रम को RSS के समारोह में बदल दिया गया और दक्षिण रेलवे के आधिकारिक एक्स हैंडल ने भी इसे गर्व से शेयर किया. यह भारतीय रेलवे का जबरदस्त दुरुपयोग है, जो एक राष्ट्रीय संस्था है और हर नागरिक की है, ना कि किसी विभाजनकारी विचारधारा की."

केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र भी लिखा है. इसमें एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत के उद्घाटन में स्कूली छात्रों से कथित तौर पर RSS का गीत गवाने के मामले में जांच की मांग की गई है.

वीडियो: गुजारा-भत्ता बढ़वाने सुप्रीम कोर्ट पहुंची शमी की पत्नी, कोर्ट ने पूछ लिया सख्त सवाल

Advertisement

Advertisement

()