The Lallantop
Advertisement

रात में छत पर चढ़ गई भैंस, पूरा गांव 'मिन्नतें' करता रहा, नीचे न आई, फिर इस तरकीब से काम बना, Video

Singrauli Buffalo on Roof Video: रामसूरत यादव के नए बने घर की छत पर भैंस पहुंच गई. शुक्रवार, 11 जुलाई की सुबह जब रामसूरत यादव उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी छत पर भैंस खड़ी थी.

Advertisement
singrauli buffalo viral video
घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले की है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
12 जुलाई 2025 (Updated: 12 जुलाई 2025, 12:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक भैंस छत पर नज़र आ रही है. बताया गया कि स्थानीय लोगों ने उसको उतारने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो उतरने के लिए तैयार ही नहीं थी. ऐसे में एक क्रेन मंगाई गई, जिसकी मदद से लगभग 9 घंटे बाद भैंस को नीचे उतारा गया.

ये घटना बरगवां थाना क्षेत्र के दादर गांव में रामसूरत यादव के नए बन रहे घर में हुई. शुक्रवार, 11 जुलाई की सुबह जब रामसूरत यादव उठे, तो उन्होंने देखा कि उनकी छत पर एक भैंस थी. रामसूरत यादव के बेटे नवल यादव ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) को बताया,

वो हमारे पड़ोसी की भैंस थी. किसी ने उसे ऊपर चढ़ते नहीं देखा था. हमारा घर नया बना है. कुछ काम बाकी है. छत की दीवारें अभी बननी है. डर इस बात का लग रहा था कि कहीं भैंस नीचे न गिर जाए.

इसके बाद, स्थानीय लोग इकट्ठा हुए. ये नजारा देखकर सभी दंग रह गए. इस दौरान सभी ने जानवर को सुरक्षित नीचे उतारने की हर संभव कोशिश की. इसके बावजूद, भैंस टस से मस नहीं हुई. जब बाकी सारी कोशिशें काम नहीं आईं, तो भैंस को वापस ज़मीन पर लाने के लिए एक क्रेन मंगाई गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने इस भैंस और उसके बछड़े को ढूंढने में जान लगा दी!

क्रेन के आने के बाद, भैंस को दोपहर करीब 2 बजे सुरक्षित नीचे लाया गया. यानी अलग-अलग तरीकों से भैंस को 9 घंटे तक रेस्क्यू करने की कोशिश चलती रही. लेकिन वो नीचे ना उतरी, फिर क्रेन से बात बनी. गांव के सरपंच मनोज प्रजापति ने TOI को बताया,

इस दौरान काफ़ी भीड़ जमा हो गई थी. लोग घबरा गए थे कि कहीं भैंस गिर ना जाए. लेकिन आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फिलहाल भैंस सुरक्षित है. उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है.

वीडियो: किताबी बातें: लालू प्रसाद यादव और प्रधानमंत्री की बहस कैसे भैंस तक पहुंच गई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement